रायपुर, 26 जनवरी 2025
अमृत टुडे । आज 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यालय में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक एवं रायपुर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया.
स्मार्ट सिटी प्रबंध संचालक एवं निगम आयुक्त ने भारत माता और महात्मा गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्र के अमर शहीदों का पुण्य स्मरण किया.
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सामूहिक राष्ट्रगान किया.
प्रबंध संचालक एवं निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दीं.
संक्षिप्त आयोजन में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारीगणों की उपस्थिति रही.