• Sat. Feb 1st, 2025

Amrit Today

amrittoday.in

सउनि.धनेश साहू द्वारा 39 वर्ष 08 माह तक दी गई पुलिस विभाग में दी है अपनी सेवाएं…..

ByPreeti Joshi

Feb 1, 2025 #@AmritToday, #amrittoday, #amrittoday.in, #amrittoday.in छत्तीसगढ़ न्यूज, #BIG NEWSMID, #Breaking, #Breaking news, #cg news, #Chhattisgarh, #chhattisgarh breaking news, #chhattisgarh hindi news, #chhattisgarh latest hindi news, #chhattisgarh latest news, #Chhattisgarh news, #chhattisgarh news in hindi, #chhattisgarh news live today, #chhattisgarh news today, #chhattisgarhi news, #DAY NEWS, #Exclusive, #Hindi News, #HINDICHHATTISGARH, #KA SILSILATODAY'S, #latest news, #News, #NEWSCHHATTISGARH, #NEWSHINDI, #NEWSINDIA, #NEWSKHABRON, #NEWSTODAY'S, #Today breaking news, #today news, #TODAY'S LATEST, #UPDATE, #अभी-अभी, #अमृत टुडे, #आज की ताजा खबर, #इंडिया न्यूज़, #खबरछत्तीसगढ़, #छत्तीसगढ़ न्यूज़, #छत्तीसगढ़, #धमतरी जिले, #न्यूजछत्तीसगढ़, #पुलिस अधीक्षक, #पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय, #पुलिस कार्यालय के अधिकारी, #पुलिस कार्यालय डीएसबी.शाखा धमतरी, #पुलिस कार्यालय में विदाई समारोह, #पुलिस विभाग, #लेटेस्ट न्यूजछत्तीसगढ़ न्यूज, #विदाई समारोह, #सेवा निवृत्त, #सेवानिवृत्ति, #हिंदीछत्तीसगढ़

सेवा निवृत्त हुए सउनि. साहू को पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा दी गई विदाई एवं शुभकामनाएं

धमतरी, अमृत टुडे। पुलिस विभाग में वर्ष 1985 में आरक्षक पद पर रायपुर जिले में भर्ती होकर पद्दोन्नत होकर धमतरी जिले में लगातार 39 वर्ष 08 माह 18 दिन तक सेवाएं देकर शुक्रवार 31 जनवरी 2025 को सेवानिवृत्त हुये धमतरी जिले सउनि.धनेश साहू जो वर्तमान में पुलिस कार्यालय डीएसबी.शाखा धमतरी में कार्यरत थे।

सेवानिवृत्ति पर पुलिस कार्यालय में विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने शाल-श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सउनि.धनेश साहू को सम्मानित किये।

पुलिस अधीक्षक ने कहा की सउनि. धनेश साहू लंबे समय से विभाग में सेवाएं देते हुए आज विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे है।
इन्होंने पदस्थापना के दौरान पुलिस कार्यालय धमतरी सहित अलग-अलग थानों में कार्यरत रहते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन निष्ठा पालन किये।

सेवा के अंतिम पड़ाव में भी ऊर्जा के साथ सौंपे गए कार्यो को पूरा किया।
पुलिस विभाग की सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे सहा.उप. निरीक्षक साहू को पुलिस अधीक्षक ने साल, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया और बेहतर स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामनाएं दिये
साथ में रहे स्टॉफ ने कहा की सउनि.साहू का व्यवहार काफी उत्तम है,स्वभाव से सरल है,लम्बे समय तक पुलिस विभाग में सेवाएं दी है,विभाग में रहकर किए गए कार्यो का अनुभव साझा किये।
वहां पर उपस्थित सभी ने धनेश साहू के स्वास्थ्य, सुखमय पारिवारिक जीवन जीने और दीर्घायु होने की कामना दिये।

इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक भावेश साव,रक्षित निरीक्षक धमतरी दीपक शर्मा,निरी.(एम) अखिलेश शुक्ला, उनि.(एम) चंद्र भूषण साहू,उनि.प्रेम प्रसाद उपाध्याय,सउनि.डोमार सिंह ध्रुव,राजेश दिवान, दूजराम सोनवानी,रिखी राम साहू,शिव मिश्रा,ईशु कुमार साहू, प्रआर.खगेश्वरी लांझे,विजय पति,विष्णु ध्रुव,डिगेश शर्मा,विपिन पांजिया,कमल साहू,संतोष भार्गव,कामता मरकाम सहित कार्यालय के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *