Ed चार सवालों पर मांगा था अपना जवाब
25 फरवरी को राजीव भवन पहुंचकर ed ने सौंपा था समन
सुकमा और कोंटा में बनें राजीव भवन निर्माण के मामले में ईडी ने मलकीत सिंह गेंदू को दिया था समन


रायपुर, 27 फरवरी 2025
अमृत टुडे । कुछ दिन पहले ईडी की टीम अपने कर अधिकारी सुरक्षा बल के साथ कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंची थी , जहां प्रदेश के बहु चर्चित शराब घोटाली मामले में एड ने प्रदेश कांग्रेस महामंत्री मलकीत सिंह गेंदु को समन सौंपकर दफ्तर समान जारी करते हुए 27 फरवरी तक का जवाब मांगा था।


इसी के संबंध में ईडी के समन का जवाब देने के लिए कांग्रेस प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदु आज ईडी कार्यालय पहुंचे इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हम एड दफ्तर आए हैं और चार बिंदुओं पर जवाब है ,मैंने 30 पन्नों का जवाब बनाया है ।

