एक सटोरियों से नगद 5,350/- रूपये,एवं दुसरे सटोरियों से 2200/-रूपये कुल जुमला 7550/- रूपये,4 नग सट्टा पट्टी सहित 02 नग लेखन सामाग्री किया गया जब्त
धमतरी, 28 फरवरी 2025
अमृत टुडे। धमतरी पुलिस द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा खेलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली द्वारा अलग अलग दो सटोरियों को सट्टा पट्टी सहित सट्टा लिखते कोतवाली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है।


01 –:आरोपी योगी सोनक पिता स्व.राम सोनकर उम्र 26 वर्ष साकिन विंध्यवासिनी वार्ड गढ्ढापारा धमतरी, थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी द्वारा बिलाई माता के पीछे आम जगह पर लोगों को सट्टा पट्टी नामक जुआ अंकों में लिखकर रुपए पैसे की हार जीत की दांव लगाकर जुआ खिलाते हुए मौके पर पकड़े गए।
जिनके पास से 5350/-रूपये नगदी,दो नग विभिन्न अंकों के आगे पैसा लिखा हुआ, 01 नग डाट पेन नीला जप्त किया गया।

02 आरोपी चंद्रशेखर साहू पिता उत्तम साहू उम्र 19 वर्ष साकिन सत्भावना चौक धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी द्वारा द्वारा सुलभ शौलालय के पास बासपारा धमतरी में आम जगह पर लोगों को सट्टा पट्टी नामक जुआ अंकों में लिखकर रुपए पैसे की हार जीत की दांव लगाकर जुआ खिलाते हुए मौके पर पकड़े गए।
जिनके पास से 2200/-रूपये नगदी,दो नग विभिन्न अंकों के आगे पैसा लिखा हुआ, 01 नग डाट पेन नीला जप्त किया गया।

दोनों सटोरिये के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र.43,44/25 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 धारा 06 (क) जुआ एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया है।
एवं दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली धमतरी से सउनि. महेन्द्र साहू,प्रआर.गोपी चंद्राकर,सौरभ पटेल आरक्षक मुकेश सिन्हा,चंदर जमदार,डायमंड यादव एवं साइबर से प्रआर.लोकेश नेताम आरक्षक योगेश नाग, युवराज ठाकुर, कृष्णा पाटिल, फनेश साहू, कमल जोशी का विशेष योगदान रहा।
