रायपुर, 28 फरवरी 2025
अमृत टुडे। ग्रीन आर्मी टीम द्वारा सार्वजनिक भवनों में सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतः प्रतिबंधित करने हेतू संकल्प |
छत्तीसगढ़ राज्य का प्रत्येक व्यक्ति पर्यावरण संरक्षण हेतु इस कार्य में अपना योगदान देवे।
हमे 250 कर्मठ साथियों की जरूरत है जोकि इन 250 सार्वजनिक भवनों में जाकर उन्हें ज्ञापन देकर यह कार्य कर सके। जो भी तैयार हो कृपया संपर्क करें।
जिनमें हौसला हो ताकत हो कर्मठता हो इस दिशा में तीव्र इच्छा शक्ति हो कृपया वहीं सम्पर्क करें।



