• Thu. Mar 13th, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

रायपुर रेलवे स्टेशन पर वाटर वेंडिंग मशीन (WVM) का शुभारंभ…..

यात्रियों को किफ़ायती दर पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल – रायपुर रेल मंडल ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में यात्रियों की सुविधा के लिए पेयजल की व्यवस्था के लिए 11 वाटर वेंडिंग मशीन।

रायपुर, 08 मार्च 2025

अमृत टुडे । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में रायपुर रेल मंडल के स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए सभी प्लेटफॉर्मों पर पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है । रायपुर रेल मंडल पर रेल प्रशासन के द्वारा यात्रियों के लिए स्टेशनों में यात्रियों को कम कीमत पर पीने का शीतल पानी उपलब्ध कराने हेतु वाटर वेंडिंग मशीन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ।

इसी क्रम में यात्रियों की सुविधा और किफ़ायती दर पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं 02 पर 07 मार्च को वाटर वेंडिंग मशीन (WVM) सुविधा का शुभारंभ किया गया । वाटर वेंडिंग मशीन से मिलने वाली पानी की कीमत स्टेशन पर मिलने वाली अन्य मिनरल वाटर की कीमत से काफी कम है।

वाटर वेंडिंग मशीन के माध्यम से यात्रियों को फिल्टर्ड और स्वच्छ पानी मात्र ₹03 प्रति 300 मिलीलीटर की दर से उपलब्ध है । इसके अतिरिक्त, यात्रियों की सुविधा के लिए 500 मिलीलीटर, 1 लीटर 2 लीटर और 05 लीटर की मात्रा में भी पानी किफायती दरों पर उपलब्ध कराया गया है । यात्रियों के पास स्वयं की बोतल लाने का विकल्प भी है, जिससे प्लास्टिक कचरे में कमी आएगी और पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी । यात्रियों के सुविधाओं हेतु रायपुर स्टेशन में 6 एवं दुर्ग स्टेशन में 05 वॉटर वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी ।

वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी के प्रयास से यह पहल रेलवे के पर्यावरण अनुकूल और यात्री केंद्रित सेवाओं को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से की गई है । वाटर वेंडिंग मशीनें स्वचालित रूप से कार्य करती हैं जिससे यात्रियों को त्वरित और आसान सेवा प्राप्त होगी । इसकी उपलब्धता से यात्रीगण अब सफर के दौरान उचित मूल्य पर स्वच्छ पेयजल का आनंद ले सकेंगे । वाटर वेंडिंग मशीन से मिलने वाली शीतल पेयजल की दर इस प्रकार है –

बिना कंटेनर एवं कंटेनर सहित अलग अलग है।

(1) 300 मिली बिना कंटेनर 2 रुपए, कंटेनर सहित 3 रुपए

(2) 500 मिली बिना कंटेनर 3 रुपए, कंटेनर सहित 5 रुपए

(3) 1 लीटर बिना कंटेनर 5 रुपए, कंटेनर सहित 8 रुपए

(4) 2 लीटर बिना कंटेनर 8 रुपए, कंटेनर सहित12 रुपए

(5) 5 लीटर बिना कंटेनर 20 रुपए, कंटेनर सहित 25 रुपए

रायपुर रेल मंडल के सभी स्टेशनों के प्लेटफार्म पर यात्रियों की पेयजल व्यवस्था के लिए वाटर बूथ ठंडे पानी के लिए वाटर कूलरों की व्यवस्था भी उपलब्ध हैं । इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशनों के स्टालों पर निर्धारित दरों पर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर की व्यवस्था भी उपलब्ध है । यात्रीगण अपनी सुविधा अनुसार पेयजल के लिए सभी व्यवस्थाओं का लाभ उठा सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close