• Sat. Mar 15th, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

जांजगीर-चांपा : प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना अंतर्गत 31 मार्च 2025 तक कर सकते हैं पंजीयन…..

जांजगीर-चांपा, 13 मार्च 2025

अमृत टुडे / केन्द्र सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना प्रारंभ की गई है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना हेतु 31 मार्च 2025 तक पंजीयन कर सकते है।

योजना के अंतर्गत 10वीं, 12वीं, पॉलिटेक्निक, आईटीआई अथवा किसी अन्य महाविद्यालय से स्नातक स्तर तक शिक्षित, आवेदक कोई पूर्णकालिक रोजगार में संलग्न न हो, परिवार के किसी सदस्य की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक न हो वे इंटर्नशिप के लिए पंजीयन कर सकते हैं।

इस योजना के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थी को 5000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड एवं 6000 रुपये एकमुश्त वित्तीय सहायता दी जावेगी। यह इंटर्नशिप एक वर्ष के लिए होगी। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार की वेबसाईटwww.pminternshipscheme.com में जाकर अपना पंजीयन कर सकते है।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जांजगीर चांपा में उक्त योजना के अंतर्गत बेरोजगारों का पंजीयन किया जा रहा है इच्छुक आवेदक कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जांजगीर चांपा से संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close