रायपुर, 16 मार्च 2025
अमृत टुडे। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा करते हुए अनारक्षित 13 जिला पंचायत में 12 के चुनाव को लेकर कहा की अनारक्षित 13 जिला पंचायत में 12 के चुनाव हुए हैं ..12 जिला पंचायत में 9 ओबीसी अध्यक्ष बने हैं …12 जिला पंचायत में आठ ओबीसी उपाध्यक्ष बने हैं ..सरकार की प्रतिबद्धता रही कि ओबीसी को सम्मान मिले । साय सरकार ने जो कहा वह करके दिखाया।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव के इस बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि अरुण साव झूठ बोल रहे हैं , और यह बयान भी झूठ है मैंने कहा कि ओबीसी जिला पंचायत में एक भी जिला आरक्षित नहीं किया गया है। और उसमें लिखा क्या है कि एक भी सीट नहीं आ पाएंगे।

ओबीसी की जनसंख्या है वह तो जीत कर आ ही जाएगी। सामान्य सीट है वह जीत कर आ जाएंगे ,लेकिन ओबीसी के लिए आरक्षित आपने कितना किया है। झूठ क्यों बोल रहे हैं उपमुख्यमंत्री? पहली बात तो इसी में ही माफी मांगना चाहिए। झूठ आपने अपने ट्विटर हैंडल पर कोट किया है। यह बिल्कुल झूठ है।

