• Thu. Apr 10th, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

कलेक्टर ने दिए निर्देश, जिला स्तरीय पोषण परिचालन समिति की पहली बैठक सम्पन्न

धमतरी, 19 मार्च 2025

अमृत टुडे/ जिले में गर्भवती महिलाओं, शिशुवती माताओं और तीन साल तक के छोटे बच्चों को दिए जाने वाले पोषण आहार की गुणवत्ता और उसके वितरण में लापरवाही बरतने पर अब सीधी कार्रवाई होगी। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने मंगलवार को जिला स्तरीय पोषण परिचालन समिति की बैठक में अधिकारियों को इस संबंध में जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों और महिलाओं के पोषण और शारीरिक विकास से जुड़े इस मुद्दे पर किसी तरह का समझौता नहीं करने की बात कही।

कलेक्टर ने निर्धारित मात्रा में पोषण आहार देने, निर्धारित गुणवत्ता में पोषण आहार बनाने और उसका निर्धारित समय में वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्होंने पोषण आहार भण्डारण वाली जगहों पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने और अनावश्यक रूप से एक साथ अधिक मात्रा में पोषण आहार बनाकर भण्डारित नहीं करने के निर्देश भी दिए।


जिला स्तरीय इस पहली बैठक में कलेक्टर ने पोषण ट्रेकर एप्प के संचालन के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा इस एप में आंगनबाड़ी खुलने का समय, दर्ज कुल बच्चे, प्रतिदिन की उपस्थिति, नाश्ता देने से लेकर गर्भवती महिलाओं और शिशुवती माताओं तथा बच्चों के स्वास्थ्य की पूरी जानकारी सही-सही दर्ज करने को कहा।

कलेक्टर ने आंगनबाड़ी आने वाले बच्चों को प्रतिदिन गर्म और पौष्टिक भोजन कराने के भी निर्देश दिए।  उन्होंने पोषण आहार बनाने वाले महिला स्वसहायता समूहों को भुगतान की भी जानकारी ली। अबिनाश मिश्रा ने इन समूहों को समय पर राशि भुगतान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी जगरानी एक्का सहित विभागीय परियोजना अधिकारी एवं सुपरवाईजर भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close