• Wed. Apr 9th, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

अर्जुनी में बनेगा धमतरी का नया बस स्टैण्ड, कलेक्टर ने किया स्थल निरीक्षण…..

ByPreeti Joshi

Mar 19, 2025 #@AmritToday, #amrittoday, #amrittoday.in, #amrittoday.in छत्तीसगढ़ न्यूज, #BIG NEWSMID, #Breaking, #Breaking news, #cg news, #Chhattisgarh, #chhattisgarh breaking news, #chhattisgarh hindi news, #chhattisgarh latest hindi news, #chhattisgarh latest news, #Chhattisgarh news, #chhattisgarh news in hindi, #chhattisgarh news live today, #chhattisgarh news today, #chhattisgarhi news, #DAY NEWS, #Exclusive, #Hindi News, #HINDICHHATTISGARH, #KA SILSILATODAY'S, #latest news, #News, #NEWSCHHATTISGARH, #NEWSHINDI, #NEWSINDIA, #NEWSKHABRON, #NEWSTODAY'S, #Today breaking news, #today news, #TODAY'S LATEST, #UPDATE, #अबिनाश मिश्रा, #अभी-अभी, #अमृत टुडे, #अर्जुनी, #आज की ताजा खबर, #इंडिया न्यूज़, #ऑडिटोरियम, #कलेक्टर, #कलेक्टर अबिनाश मिश्रा, #कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, #खबरछत्तीसगढ़, #छत्तीसगढ़ न्यूज़, #छत्तीसगढ़, #जिला परिवहन अधिकारी, #धमतरी, #नगरनिगम आयुक्त प्रिंया गोयल, #नये बस स्टैण्ड, #नालंदा लायब्रेरी, #न्यूजछत्तीसगढ़, #मुजाहिद खान, #लेटेस्ट न्यूजछत्तीसगढ़ न्यूज, #सड़क चौड़ीकरण, #हिंदीछत्तीसगढ़

महापौर सहित कई अधिकारी रहे साथ, शहर के सुव्यवस्थित विकास की पहल

ऑडिटोरियम, नालंदा लायब्रेरी, सड़क चौड़ीकरण के लिए स्थल अवलोकन किया

धमतरी, 19 मार्च 2025

अमृत टुडे/ धमतरी शहर के नये बस स्टैण्ड का काम जल्द ही अर्जुनी में शुरू होगा। आज कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने महापौर रामू रोहरा के साथ अर्जुनी में बनने वाले नये बस स्टैण्ड का स्थल निरीक्षण किया। इसी के साथ आज सुबह-सवेरे से ही कलेक्टर ने शहर में विकास कार्यों को गति देने नगर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान ऑडिटोरियम, नया बस स्टैण्ड, नालंदा परिसर, इंडोर स्टेडियम, प्रस्तावित सड़कों सहित अन्य कार्यों-स्थलों का मौका मुआयना किया। कलेक्टर ने सबसे पहले जिले में निर्माणाधीन अॅाडिटोरियम का निरीक्षण किया। उन्होंने ऑडिटोरियम में निर्मित किये गये कक्षों, बिजली, पानी, शौचालय, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने कहा कि परिसर के समीप बनी दुकानों और ऑडिटोरियम के बीच पक्की बांउड्री भी बनाई जाए, ताकि भविष्य में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। इसके साथ ही ऑडिटोरियम के अंदर सौंदर्यीकरण, साउंड सिस्टम के लिए प्रस्ताव जल्द्र तैयार करने के भी निर्देश कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर नगरनिगम आयुक्त प्रिंया गोयल, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग एस के नेताम, जिला परिवहन अधिकारी मुजाहिद खान और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


सभी सुविधाओं से लैस होगा नया बस स्टैण्ड, नयी सड़कें बनेंगी
  जिले में बढ़ते आवागमन के दबाव को कम करने व सुविधाओं के विस्तार के लिए अर्जुनी गांव में बनने वाले नये बस स्टैण्ड का कलेक्टर अबिनाश मिश्रा और महापौर रोहरा ने स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने जिले में बनने वाले बस स्टैण्ड को भविष्य में जनसंख्या बढ़ने से पड़ने वाले दबाव के अनुरूप तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि इसमें वे सारी सुविधाओं होनी चाहिए, जो एक हाईटेक बस स्टैण्ड में होती हैं। कलेक्टर ने कहा कि 40 फीट चौड़ी सड़कें बनाई जाये। इसके साथ ही बस स्टैंण्ड के सामने आकर्षक गार्डन, रैन बसेरा, वाहनों के लिए पार्किंग, वाहन चालकों के रूकने के लिए अलग से कक्ष, बिजली, शौचालय आदि की व्यवस्था की जाये। उन्होंने बस स्टैंड पहुंच मार्गो को जल्दी बनाने कहा। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने बस स्टैंड से बायपास तक पहुंचने वाले मार्गों का डिवाईडर सहित प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्होंने बस स्टैंण्ड क्षेत्र में लगे बिजली के खंबों को भी हटाने कहा।


स्टोर्स कॉम्प्लेक्स की तर्ज पर तैयार होगा इंडोर स्टेडियम, सिंथेटिक कोर्ट, फुटबॉल हॉकी मैदान बनेगा
  सभी खेलों के लिए एक ही स्थान पर सुविधायें उपलब्ध कराने उद्देश्य से इंडोर स्टेडियम बनेगा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मैदान को बेहतर कर रनिंग एथलेटिक्स का अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों के लिए 8 लेयर सिंथेटिक कोर्ट, फुटबॉल और हॉंकी के खिलाड़ियों के लिए मैदान विकसित किया जाये। इसके साथ ही इंडोर खेल जैसे टेबल टेनिस, बैडमिंटन, जिम के लिए भीतर हॉल में वुडन कोर्ट का भी निर्माण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने खेलो इंडिया के तहत् प्रस्ताव तैयार कर 15 अप्रैल तक प्रस्तुत करने कहा।
मुख्यमार्ग सड़क चौड़ीकरण का लिया जायजा, अतिक्रमण हटाने के दिये निर्देश
  जिले की अधिक आवागमन वाली सड़कों सिहावा चौक से कोलियारी, रत्नाबांध चौक से मुजगहन और अंबेडकर चौक से रूद्री तक बनने वाली सड़कों का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का निर्देशित किया कि वे सड़कों की सर्वे रिपोर्ट और डीपीआर जल्द प्रस्तुत करें। यदि मार्ग के आसपास कोई अतिक्रमण हो, तो उसे भी हटाने के निर्देश राजस्व अधिकारियों का दिये। कलेक्टर ने सड़क निर्माण में आने वाली दिक्कतों की जानकारी ली। उन्होंने रमसगरी तालाब का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को गार्डन में एमपी थियेटर बनाने कहा।


नालंदा लायब्रेरी होगी हाईटेक
  जिले के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रस्तावित स्थल का आज कलेक्टर अबिनाश मिश्रा और महापौर रामू रोहरा ने निरीक्षण किया। कलेक्टर ने अधिकारियों से लायब्रेरी निर्माण संबंधी जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि बड़े शहरों की लाइब्रेरी में जिस तरह की सुविधाएं हैं, उसी तर्ज में जिले की लाइब्रेरी में भी सुविधाएं होंगी और जिले में पढ़ाई का बेहतर वातावरण बनेगा। लाइब्रेरी के बनने के बाद विद्यार्थियों को पुस्तकों के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कलेक्टर ने लायब्रेरी के लिए डीपीआर तैयार करने कहा और नीचे वाहनों के पार्किंग के लिए स्थल रखने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने लायब्रेरी के सामने फूड पार्क बनाने कहा। मुजगहन से हटकेश्वर वार्ड पहुंच मार्ग के अवलोकन के दौरान कलेक्टर ने भूमि के लिए प्रस्ताव तैयार कर जल संसाधन विभाग को भेजने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने लगभग एक किलोमीटर सड़क निर्माण का प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो को दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close