रायपुर, 26 मार्च 2025
अमृत टुडे । अमर क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु,सुखदेव,के बलिदान दिवस के अंतर्गत दुर्गा महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन दुर्गा महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना रेड रिबन क्लब एवं बिलासा ब्लड केंद्र तथा L G , केयर टुडे के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया ।


इस कार्यक्रम में लगभग 60 लोगों ने रक्तदान किया कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ प्रतिभा मुखर्जी साहूकार उप प्राचार्य डॉक्टर सुरेंद्र कुमार अग्रवाल एलजी केयर टुडे से मनीष शर्मा बिलासा ब्लड बैंक से साक्षी गौतम विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

महाविद्यालय की प्राचार्य ने कहा रक्तदान एक ऐसा महादान है जिसमें किसी को नया जीवन मिल सकता है समाज के एक जागरूक व जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सभी को रक्तदान करना चाहिए बिलासा ब्लड सेंटर की साक्षी गौतम ने बताया कि दान किए गए रक्त की एक यूनिट से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है ।


राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि हर एक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए जिससे किसी की जान बचाई जा सकती है और इसलिए इसके महत्व को समझना चाहिए और आसपास के अन्य लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए इसके साथ ही आभार व्यक्त किया जिन्होंने स्वेच्छा से अपने खून जैसी अमूल्य चीज को दान देकर शिविर को सफल बनाया ।

एनसीसी एनएसएस महाविद्यालय परिवार के प्राध्यापक तथाऑफिस स्टाफ ,छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ रक्तदान किया एलजी की ओर से मनीष शर्मा ने महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर प्रतिभा मुखर्जी साहूकार को मोमेंटो देकर सम्मानित किया साथी बिलासा ब्लड सेंटर की और से प्राचार्य को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया प्रोफेसर सुनीता चंसोरिया ने आभार व्यक्त किया।
