• Tue. Apr 15th, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

माताओं एवं बच्चों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता- कलेक्टर मिश्रा

ByPriti

Mar 29, 2025

कलेक्टर के निर्देश पर मगरलोड स्वास्थ्य केन्द्र में लगेगी एनेस्थीसिया डॉक्टर की ड्यूटी

कलेक्टर ने स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा की

धमतरी 29 मार्च 2025

अमृत टुडे । कलेक्टरअबिनाश मिश्रा की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। इस अवसर पर कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि जिले की माताओं एवं बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थ विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं सोनोग्राफी मशीन की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली।

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि गर्भवती महिला के स्वास्थ्य जांच समय पर की जाये। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बीते दिनों जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमें कुछ केन्द्रों में भर्ती कुपोषित बच्चों की संख्या कम होना पाया गया है। अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि पोषण पुनर्वास केन्द्र में कोई भी बिस्तर खाली न रहे। एक बच्चें के स्वस्थ्य होते ही दूसरे बच्चे को भर्ती कराकर उसे आवश्यक पोषण प्रदान कर सुपोषित किया जाये। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ऐसे बच्चों की पहचान कर उन्हें, एनआरसी तक लेकर आये। इसके लिए आवश्यक हो तो कुपोषित बच्चे के माता-पिता को समझाईश भी दी जाए।

बैठक में कलेक्टर ने जिले में बीते वर्ष हुए प्रसवों में मृत महिलाओं और उनके कारणों की भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से किये गये सी-सेक्शन आपरेशन एवं उनकी मृत्यु के कारणों के बारे में भी पूछा और जिन क्षेत्र में ज्यादा हुई है, उसकी जानकारी प्रस्तुत करने कहा। कलेक्टर ने जिले के ऐसे स्वास्थ्य केन्द्र जहां विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं है, वहां निजी चिकित्सकों को हायर करने कहा। उन्होंने यह भी कहा कि गर्भवती महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक है कि प्रसव अस्पताल में हो, इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग से समन्वय कर शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने जिला अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि आपातकालीन प्रसव केस के लिए जिला अस्पताल में रोस्टरवार डाक्टरों की ड्यूटी लगाये।

बैठक में उपस्थित नहीं होने पर प्रायवेट अस्पताल के नोडल अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश सी एम एच ओ को दिये। बैठक में कलेक्टर ने मगरलोड एनआरसी को शीघ्र नये भवन में स्थानांतरित करने कहा। इस दौरान कलेक्टर ने जिले में संचालित मानसिक स्वास्थ्य, आयुष्मान कार्ड और वय वंदन पंजीयन की जानकारी ली। कलेक्टर ने निजी अस्पतालों मे आयुष्मान कार्ड के उपयोग एवं आहरित राशि की सूची प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये।

By Priti

demo id for new person

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close