तेलुगु वेलफेयर सोसाइटी रामनवमी का भव्य आयोजन ,
रायपुर/ अमृत टुडे/ रायपुर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तेलुगु वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा रामनवमी का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पंडितों द्वारा वेद मंत्र के द्वारा राम और सीता का विवाह किया जाएगा जहां कमेटी के एक पक्ष वधु के साइड से होंगे वहीं दूसरे पक्ष वर के साइड से होंगे |

इस साल के आयोजन का खास बात यह है की भव्य भंडारा का आयोजन किया जा रहा है इसमें से कम से कम 3000 लोगों के भंडारा का आयोजन रखा गया और जुलूस के रूप में रामनवमी के दिन भव्य जुलूस निकाला जाएगा
https://www.facebook.com/share/r/1BndTwVG7p/

तेलुगु वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा प्रेस वार्ता करके तेलुगु वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष टी गोपी, रवि प्रसाद वेंकट बाबू श्रीनिवास राव के द्वारा जानकारी दी गयी |
ईश्वर राव ,राजू जगदीश कुंडली प्रसाद राजू नागेश आदि नारायण समस्त तेलुगू वेलफेयर सोसाइटी के लोग आज उपस्थित थे |

