अमृत टुडे रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज हनुमान जयंती के पावन अवसर पर राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन के समीप स्थित हिस्टोरिकल और ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। इस विशेष अवसर पर उन्होंने भक्ति भाव से हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए प्रदेशवासियों की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि भगवान हनुमान शक्ति, साहस, और भक्ति के प्रतीक हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि हनुमान जी की कृपा से हर प्रकार के संकट का समाधान संभव है, और यही कारण है कि उनकी भक्ति करोड़ों भक्तों के दिलों में बसी हुई है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ भी दीं, जिससे उनके जीवन में सुख और समृद्धि की बौछार हो।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज़ कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी, और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तित्व भी उपस्थित थे।
जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने इस खास दिन के महत्व को उजागर करते हुए कहा कि आज पूरे देश में हनुमान जी का जन्मदिन मनाया जा रहा है। उन्होंने उल्लेख किया कि आज प्रातः हमारे मुख्यमंत्री जी ने महा आरती का आयोजन किया है। यह मंदिर स्टेशन चौक के निकट स्थित है, जहां प्रतिवर्ष लगभग 15,000 श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं। उन्होंने सभी से निवेदन किया कि वे इस मंदिर में आएं और हनुमान जी का दर्शन कर उनके आशीर्वाद प्राप्त करें।