• Fri. May 2nd, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

अम्बिकापुर 16 अप्रैल 2025

अमृत टुडे। ‘सुशासन तिहार-2025‘‘ के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर विलास भोसकर ने आदेश जारी कर  31 मई 2025 तक जिले में पदस्थ समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश पर पूर्णतः प्रतिबंध घोषित किया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय अग्रवाल ने इस सम्बन्ध में सर्व विभाग प्रमुखों को पत्र जारी किया है।

जिसके अनुसार विशेष परिस्थितियों में अवकाश की आवश्यकता पड़ने पर कार्यालय प्रमुख, विभाग प्रमुख, प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी के अधिकारियो एवं कर्मचारियों के अवकाश की स्वीकृति या अनुमति हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरगुजा को अधिकृत किया गया है।

अवकाश स्वीकृति कलेक्टर सरगुजा के अनुमोदन उपरांत किया जाएगा। वहीं तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश स्वीकृति या अनुमति हेतु संबंधित विभागीय प्रमुख को अधिकृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close