एमसीबी, 16 अप्रैल 2025
अमृत टुडे। राष्ट्रीय खाद्य तेल-तिलहन मिशन ( National Mission on Edible Oil – Oilseed ) के अंतर्गत मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में कृषि विभाग द्वारा वैल्यू चेन पार्टनर ( VCP ) के रूप में कार्य करने के लिए योग्य किसान उत्पादक संगठनों ( FPO ) और सहकारी समितियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

योजना का उद्देश्य तिलहन फसलों के उत्पादन को प्रोत्साहित करना और किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है। वैल्यू चेन पार्टनर के माध्यम से कृषकों का चयन, मृदा परीक्षण, बीज वितरण, फसल प्रदर्शन, प्रशिक्षण, फार्म स्कूल संचालन, सलाहकार सेवाएं, उत्पादों का मूल्य संवर्धन और विपणन जैसे कार्य किए जाएंगे।

इन गतिविधियों के संचालन हेतु योजना के प्रावधानों के अनुसार वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। आवेदन करने वाली संस्था का कंपनी अधिनियम या सहकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत होना आवश्यक है। साथ ही संबंधित जिले में कम से कम तीन वर्षों का कार्यानुभव होना चाहिए। संस्था में कम से कम 200 किसान पंजीकृत होने चाहिए और पिछले तीन वर्षों का औसत वार्षिक कारोबार नौ लाख रुपये से अधिक होना चाहिए। साथ ही किसानों द्वारा कम से कम तीन लाख रुपये की इक्विटी राशि संस्था में निवेशित होनी चाहिए।

इच्छुक और पात्र संस्थाएं अपना आवेदन समस्त आवश्यक दस्तावेजों सहित 23 अप्रैल 2025 को शाम 5:30 बजे तक पंजीकृत डाक के माध्यम से भेज सकते हैं। आवेदन का पता है- कार्यालय उप संचालक कृषि बंगला स्कूल, इंदिरा गांधी पार्क के पास, झगराखाण्ड, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
