• Thu. May 15th, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

धमतरी पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार (भा.पु.से.) द्वारा रक्षित केंद्र धमतरी में ली गई जनरल परेड की सलामी…..

बेहतर टर्नआउट वाले अधिकारी/कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक महोदय उत्साहवर्धन हेतु दिये ईनाम

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का दरबार लेकर उनके समस्याओं से हुए रूबरू एवं निराकरण के लिए किया आवश्वस्त

अग्निशमन विभाग से आए फायर फाइटर्स के जवानों ने आग लगने एवं आग के प्रकार एवं आग बुझाने के संबंध में दी विस्तृत जानकारी

धमतरी/ अमृत टुडे/ दिनांक 25.04.2025 को पुलिस अधीक्षक धमतरी सूरज सिंह परिहार (भा.पु.से.) द्वारा रक्षित केन्द्र धमतरी में जिले में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों का साप्ताहिक जनरल परेड लिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने परेड की सलामी ली, सलामी पश्चात् सभी प्लाटुनों निरीक्षण किया और पुलिसकर्मियों के टर्नआउट को चेक किया उत्साहवर्धन हेतु ईनाम भी दिया गया।
इस दौरान राजपत्रित अधिकारियों एवं प्लाटून कमांडरो ने अलग-अलग प्लाटून को एकल रूप से परेड अभ्यास कराये।

पुलिस विभाग मे परेड को अनुशासन की नींव माना जाता है यह न केवल अनुशासन को मजबुत करती है बल्कि टीम वर्क की भावना भी विकसित करती है इससे पुलिसकर्मी शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहते है,परेड के माध्यम से पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के अनुशासन एवं कार्यक्षमता में में भी वृद्धि होती है।

सहा.उप निरीक्षक रामावतार राजपूत ने परेड का संचालन किया मार्चपास्ट के साथ परेड का समापन किया गया।

अग्निशमन विभाग से आए फायर फाइटर्स के जवानों ने आग लगने एवं आग के प्रकार एवं आग बुझाने के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर डेमो के माध्यम से प्रदर्शित भी किया साथ ही उपस्थित पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को अभ्यास भी कराया गया।

इसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों दरबार लेकर उनके समस्याओं से अवगत हुए और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वस्त भी किया गया।
एवं पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली एवं उन्होंने कहा की अपने कर्तव्य के सही ढंग से निर्वहन के लिए स्वस्थ रहना अत्यंत आवश्यक है,जिसके लिए संयमित खान-पान एव नियमित व्यायाम भी करने के निर्देश दिये।
ड्युटी दौरान साफ सुथरी वर्दी पहनने और जनता के प्रति मधुर व्यवहार बनाए रखने के भी निर्देश दिये।

पुलिस अधीक्षक द्वारा रक्षित केन्द्र के विभिन्न शाखाओं तथा शासकीय वाहनों का भी निरीक्षण किया गया।

परेड मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसडीओपी. नगरी) शैलेंद्र पाडेय,उप पुलिस अधीक्षक मीना साहू, मोनिका मरावी, एसडीओपी.कुरुद रागिनी मिश्रा एवं थाना प्रभारी सहित जिले के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं यातायात स्टॉफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close