• Thu. May 15th, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

धमतरी पुलिस,थाना कुरुद एवं चौकी करेली बड़ी द्वारा अवैध रुप से शराब बिक्री कर रहे दो आरोपी के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही…..

दोनों आरोपियों से कुल 31 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 3100/- रूपये एवं बिक्री रकम 450/- रूपये जुमला 3550/- रूपये जप्त कर,धारा 34(ख)आब०एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

धमतरी पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर की जा रही है वैधानिक कार्यवाही

धमतरी / अमृत टुडे/ पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार द्वारा अवैध शराब,गांजा सहित अवैध कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
इसी तारतम्य में धमतरी पुलिस थाना कुरूद को मुखबिर के सूचना मिली की चरमुड़िया मोड़ के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा हैं की सूचना के आधार पर चरमुड़िया मोड़ कुरुद पुलिस द्वारा शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी करण चंद्राकर पिता स्व जोगेन्द्र चंद्राकर उम्र 19 वर्ष सा० छाती के कब्जे से थैले के अंदर 20 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 2000/- रूपये एवं बिक्री रकम 150/- रूपये,कुल 2150/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कुरुद में अप.क्र.107/25 धारा 34 (1)(ख) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।
आरोपी का नाम-: करण चंद्राकर पिता स्व जोगेन्द्र चंद्राकर उम्र 19 वर्ष सा० छाती,थाना कुरुद, जिला-धमतरी (छ०ग०)

धमतरी पुलिस चौकी करेली बड़ी को मुखबिर के सूचना मिली की ग्राम करेली बड़ी बाजार चौक के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा हैं की सूचना के आधार पर बाजार चौक के पास करेली पुलिस द्वारा शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी धर्मेन्द्र साहू पिता गोकुल राम साहू उम्र 31 वर्ष सा० करेलीबडी के कब्जे से 11 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 1100/- रूपये बिक्री रकम 300/- रूपये, कुल 1400/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध चौकी करेली बड़ी में अप.क्र.58/25 धारा 34 (ख) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।


आरोपी का नाम-: धर्मेन्द्र साहू पिता गोकुल राम साहू उम्र 31 वर्ष सा० करेलीबडी,चौकी करेली बड़ी,जिला-धमतरी (छ०ग०)

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना कुरुद से सउनि.अजय बनारसी, एवं चौकी करेली बड़ी से प्रभारी सउनि.तुलसी मिथिलेश,आर.बलराम सिन्हा,मनोहर गायकवाड़ सहित थाना चौकी पुलिस का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close