• Thu. May 15th, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

कार्पोरेट क्रिकेट चैम्पियनशिप प्रो सॉफ्ट बॉल प्रतियोगिता भिलाई का राजनांदगांव पुलिस टीम बनी चैंपियन…..

ByAmrit Today

Apr 26, 2025 #@AmritToday, #amrittoday, #amrittoday.in, #amrittoday.in छत्तीसगढ़ न्यूज, #BIG NEWSMID, #Breaking, #Breaking news, #cg news, #Chhattisgarh, #chhattisgarh breaking news, #chhattisgarh hindi news, #chhattisgarh latest hindi news, #chhattisgarh latest news, #Chhattisgarh news, #chhattisgarh news in hindi, #chhattisgarh news live today, #chhattisgarh news today, #chhattisgarhi news, #DAY NEWS, #Exclusive, #Hindi News, #HINDICHHATTISGARH, #KA SILSILATODAY'S, #latest news, #News, #NEWSCHHATTISGARH, #NEWSHINDI, #NEWSINDIA, #NEWSKHABRON, #NEWSTODAY'S, #Today breaking news, #today news, #TODAY'S LATEST, #UPDATE, #अभी-अभी, #अमृत टुडे, #आज की ताजा खबर, #इंडिया न्यूज़, #कार्पोरेट क्रिकेट चैम्पियनशिप, #खबरछत्तीसगढ़, #छत्तीसगढ़ न्यूज़, #छत्तीसगढ़, #ट्राफी, #न्यूजछत्तीसगढ़, #प्रो सॉफ्ट बॉल प्रतियोगिता, #फाइनल मैच बीएसपी भिलाई, #बीएसपी भिलाई टीम, #राजनांदगांव, #राजनांदगांव पुलिस, #राजनांदगांव पुलिस टीम, #लेटेस्ट न्यूजछत्तीसगढ़ न्यूज, #हिंदीछत्तीसगढ़

दिनांक 19.04.2025 से 24.05.2025 तक भिलाई सेक्टर 01 क्रिकेट ग्राउंड भिलाई जिला दुर्ग में हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता।

फाइनल मैच बीएसपी भिलाई एवं राजनांदगांव पुलिस टीम के बीच खेला गया।

प्रथम पुरूस्कार राजनांदगांव पुलिस टीम को 51000/-रूपये एवं ट्राफी, द्वितीय पुरस्कार बीएसपी भिलाई टीम को 21000/- एवं ट्राफी से पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

राजनांदगांव, अमृत टुडे/ इस क्रिकेट प्रतियोगिता में (01) बीएसपी यूनिट, (02) एसबीआई भिलाई, (03) टीचर -1 दुर्ग, (04) मंत्रालय-11 रायुपर, (05) बैंक ऑफ बडोदा, (06) बीएसपी भिलाई, (07) दुर्ग रेंज दुर्ग पुलिस, (08) बीएसएनएल भिलाई, (09) बीएसपी हंटर, (10) सीआईएसएफ (11) राजनांदगांव पुलिस, (12) पोस्टल डिविजन दुर्ग कुल 12 सरकारी विभाग की टीमों ने भाग लिया था।amrittoday.in

चैंपियन बनने के बाद मुख्यालय राजनांदगांव वापस आने पर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा पूरे टीम को दी गई बधाई ।भिलाई सेक्टर 01 क्रिकेट ग्राउंड भिलाई जिला दुर्ग में 19.04.2025 से 24.05.2025 तक क्रिकेट प्रतियोगिता हुआ जिसमें कुल 12 सरकारी विभाग की टीमों को आमंत्रित किया गया था। फाइनल मुकाबले में बीएसपी भिलाई वर्सेस राजनांदगांव पुलिस टीम के बीच खेला गया। बीएसपी भिलाई की टीम ने टास जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया गया।

राजनांदगांव की पुलिस टीम पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 10 ओवर में 06 विकेट खोकर 111 रन बनाये जिसमें सर्वधिक रन विपिन रात्रे ने 27 बाल में 52 रन ठोका। 111 रन के पिछे करने उतरे बीएसपी भिलाई के टीम द्वारा 108 रन पर सिमट गया। बीएसपी भिलाई की ओर से सर्वाधिक रन सुवेन्दू ने महज 13 बाल में 36 रन बनाया लेकिन अपने टीम को नही जीता पाये।

राजनांदगांव पुलिस टीम की ओर कसी हुई गेंद बाजी करते हुये सुमित-01 विकेट, संजय साहू -01 विकेट, अतहर अली 01 विकेट लिया गया और राजनांदगांव पुलिस टीम चैम्पियनशिप प्रो सॉफ्ट बॉल प्रतियोगिता का चैंपियन बनी। प्रथम पुरूस्कार राजनांदगांव पुलिस टीम को 51000/-रूपये एवं ट्राफी, द्वितीय पुरस्कार बीएसपी भिलाई टीम को 21000 एवं ट्राफी से पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।amrittoday.in

पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कप्तान मनोहर निषाद के नेतृत्व में 17 सदस्यीय क्रिकेट टीम बना कर उक्त आयोजन मे हिस्सा लिया गया था।

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा चैंपियन टीम की वापस मुख्यालय राजनांदगांव आने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सभी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close