रायपुर, 19 जुलाई 2025
अमृत टुडे । छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन – बिहान एवं चैतन्य संस्था के बीच जेंडर हस्तक्षेप कार्यक्रम के अंतर्गत गैर-वित्तीय MoU पर हस्ताक्षर किए गए।

यह MoU राज्य के 7 जिलों के 25 विकासखंडों में जेंडर रिसोर्स सेंटर्स के माध्यम से जेंडर मुद्दों पर तकनीकी सहयोग और महिला सशक्तिकरण के प्रयासों को नई गति प्रदान करेगा।
हस्ताक्षर संयुक्त मिशन संचालक आर. के. झा एवं चैतन्य संस्था की निदेशक कल्पना पंत द्वारा, मिशन संचालक जयश्री जैन की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुए।
यह साझेदारी बिहान के जेंडर कार्यों को एक नई दिशा और प्रभावशाली आयाम प्रदान करेगी।

