• Sat. Dec 13th, 2025

शासकीय रेल पुलिस, रायपुर की बड़ी कार्यवाही, शिवनाथ एक्सप्रेस में चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर सोने की चुड़ी, एपल मोबाईल, नगदी जप्त…..

Spread the love

अमृत टुडे । रायपुर,19 जुलाई 2025

शासकीय रेल पुलिस, रायपुर की बड़ी कार्यवाही, क 17.07.2025 को शिवनाथ एक्सप्रेस में चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर 2,67,000/- रूपये का सोने की चुड़ी, एपल मोबाईल, नगदी जप्त

अपराध कमांक 56/2025, धारा :- 305 (सी) बी.एन.एस.
नाम आरोपी :- सोनू बैरागी पिता ज्वाला बैरागी उम्र 19 वर्ष, पता बैरागी मोहल्ला पावर हाउस भिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.)

विवरण: मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया जहाबिया हुसैन पिता स्व. इकबाल हुसैन उम्र 28 वर्ष, पता प्लैट नंबर 102 गीतामणी काम्पलेक्स इतवारी नागपुर (महाराष्ट्र) की दिनांक 16.07.25 को इतवारी से बिलासपुर जाने के लिये ट्रेन नम्बर 18240 शिवनाथ एक्सप्रेस के कोच नंबर एचए/ 1 के बर्थ नं. 1, 2, 3 में अपने परिवार के साथ सफर कर रही थी। सफर के दौरान दिनांक 17.07.2025 को रेल्वे स्टेशन भिलाई पावर हाउस में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थिया का एक ब्राउन कलर का लेडिस पर्स जिसके अंदर एप्पल आई फोन कीमती 60,000/- रूपये दो सोने की चुड़ी कीमती 2,00000/-रूपये एटीएम, आधार कार्ड, पेनकार्ड, दवाई तथा नगदी रकम 70o0/-रूपये कुल कीमती 2,67,000/-रूपये (बे लाख, सड़सठ हजार रूपये) का चोरी कर लिया गया।

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर शासकीय रेल पुलिस, थाना भिलाई में उअपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही श्वेता श्रीवास्तव सिनहा, पुलिस अधीक्षक्रिलो) रायपुर, एस.एन. अख्तर, उप पुलिस अधीक्षक् रेल) रायपुर के द्वारा थाना प्रभारी, जीआरपी भिलाई के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी को जल्द से जल्द गिस्तार करने का निर्देश दिया गया साथ ही प्रकरण की
खुद भी लगातार पर्यवेक्षण करते हुए आरोपी को पकड़ने के दिेशा-निर्देश दिये गये विवेचना दौरान रेलवे स्टेशन पावर हाउस और मेन रोड़ में लगे सीसीटीव्ही फुटेज चेक किया गया मुखबीरों को लगाया गया सीसीटीव्ही फुटेज एवं मुखबीरों से मिली सूचना के आधार पर आरोपी सोनू बैरागी को पकड़कर पूछताछ की गयी आरोपी के द्वारा दिनांक घटना को प्रार्थिया का पर्स चोरी करना स्वीकार किया ।
आरोपी के कब्जे से प्रकरण में चोरी किये दो नग सोने की चुड़ी, एक एप्पल कंपनी का मोबाइल तथा नगदी 7000/-रूपये कुल कीमती 2,67,000/-रूपये (बो लाख, सड़सठ हजार रूपये) का जप्त कर आरोपी को दिनांक 18.07.2025 को विधिवत गिस्तार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में
निरीक्षक आर. के. बो्झा थाना प्रभारी, जीआरपी थाना भिलाई, उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी, जीआरपी चौकी दुर्ग, सहायक उप निरीक्षक बी.एन. मिश्रा, प्रभारी, सायबर सेल, प्र. आर. सलीम अहमद, आरक्षक विष्णु सुमन, आरक्षक प्रकाश सोनी, आरक्षक राजेश मिश्रा, आरक्षक प्रकाश साय पैंकरा (सायबर सेल) का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply