• Sun. Dec 14th, 2025
Spread the love

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में आमजन को मिल रही राहत

रायपुर, 06 सितंबर 2025

अमृत टुडे। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आमजन के लिए वरदान साबित हो रही है। गर्मियों के मौसम में जहां बिजली बिल परिवारों पर बोझ बढ़ा देता था, वहीं इस योजना ने उपभोक्ताओं को बिजली खर्च से राहत दी है। सौर ऊर्जा ने अब उपभोक्ताओं को न केवल बिजली के उपभोक्ता बल्कि बिजली उत्पादक भी बना दिया है।

राजधानी रायपुर के अमलीडीह निवासी डॉ. कृति श्रीवास ने अपने घर की छत पर 3 किलोवाट का सोलर पैनल स्थापित किया है। उन्होंने बताया कि उनके घर में एसी, फ्रिज, टीवी, पंखे आदि का नियमित उपयोग होता है। पहले भारी बिजली बिल आता था, लेकिन अब सोलर पैनल की वजह से उनका बिल न्यूनतम हो गया है।

डॉ. कृति ने कहा –

“यह योजना हमारे लिए बेहद फायदेमंद साबित हुई है। हम अब ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर हो चुके हैं। मैं सभी नागरिकों से अपील करती हूं कि इस योजना का लाभ लें और न सिर्फ बिजली बिल में राहत पाएं बल्कि हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने में भी योगदान करें।”

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस दूरदर्शी योजना और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि इस पहल ने आम परिवारों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है।

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना नागरिकों को उनकी छतों पर योजना से भारी बिजली बिल से छुटकारा, अतिरिक्त बिजली बेचकर आमदनी और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग जैसे अनेक फायदे मिल रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार की साझेदारी से यह योजना आर्थिक रूप से किफायती और तकनीकी रूप से प्रभावी सिद्ध हो रही है।

Leave a Reply