• Sun. Dec 14th, 2025
Spread the love

सरदार पटेल की कर्मभूमि करमसद से स्टैच्यू ऑफ युनिटी केवड़िया तक पदयात्रा में शामिल होने 68 युवाओं का दल रवाना…..

रायपुर, 23 नवंबर 2025

अमृत टुडे । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव एवं उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित पदयात्रा में शामिल होने के लिए गुजरात जाने वाले राज्य के 68 युवाओं के दल को आज रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये युवा सरदार पटेल की कर्मभूमि करमसद से केवड़िया तक आयोजित राष्ट्रीय पदयात्रा में हिस्सा लेंगे।

इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की 562 रियासतों और ब्रिटिश शासन के अधीन क्षेत्रों को एकजुट कर अखंड भारत की नींव रखी। उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति, अटल संकल्प और अथक परिश्रम ने भारत को एक सूत्र में पिरोया। श्री देव ने कहा कि करमसद से एकता नगर तक युवा पदयात्रा में शामिल होते हुए 30 नवम्बर को स्टैच्यू ऑफ युनिटी का सामूहिक अवलोकन करने के बाद रायपुर प्रस्थान करेंगे। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और पदयात्रा में शामिल होने के लिए उन्हें शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री डॉ. नवीन मार्कण्डेय, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष वेंकट राव, जिला अध्यक्ष रायपुर ग्रामीण श्याम नारंग, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, भाजयुमो जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता, वासु शर्मा, अश्वनी विश्वकर्मा, विकास मित्तल सहित भाजपा पदाधिकारी एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply