• Sat. Dec 13th, 2025

Cg Breaking | राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में IAS अफसरों को सौंपा अतिरिक्त प्रभार, देखें लिस्ट


Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/u570973745/domains/amrittoday.in/public_html/wp-content/themes/newses/inc/ansar/hooks/hook-single-page.php on line 170
Spread the love

CG Breaking | State government assigned additional charge to a large number of IAS officers, see list

रायपुर। राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में IAS अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। राजेश राणा को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया है, साथ ही उन्हें क्रेडा और राज्य कौशल विकास विभाग का एडिश्नल चार्ज दिया गया है। डोमन सिंह को अपर आयुक्त बिलासपुर बनाया गया है साथ ही अपर आयुक्त सरगुजा संभाग का एडिश्नल चार्ज दिया गया है। पुष्पा साहू को संयुक्त सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग व एडिश्नल चार्ज सचिव वन विभाग को स्थानीय निधि संपरीक्षा बनाया गया है। वहीं ऋतुराज रघुवंशी को डायरेक्टर हेल्थ के साथ-साथ कमिश्नर का भी चार्ज दिया गया है।

देखिये लिस्ट –

Leave a Reply