• Tue. Dec 3rd, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Cg Breaking | राहुल की न्याय यात्रा की वजह से छापेमारी, भगत ने मीडिया से कहा ..

Spread the love

CG Breaking | Raids were conducted because of Rahul’s Nyay Yatra, Bhagat told the media..

रायपुर। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने अपने और करीबियों के यहां सुबह आयकर छापेमारी के चार घंटे बाद मीडिया से बात की। उन्होंने छापेमारी के पीछे राहुल गांधी को बताया। भगत ने कहा कि यह सब मुझे अभी परेशान करने की साजिश है क्योंकि मुझे अभी राहुल गांधी की न्याय यात्रा के छत्तीसगढ़ पड़ाव का समन्वयक बनाया गया है। इसी कारण मुझे बदनाम किया जा रहा है। इस चर्चा के उन्हें अधिकारी अंदर ले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *