CG News | Strategy regarding budget session made in Congress Legislature Party meeting
रायपुर। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के शंकर नगर स्थित निवास में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में बजट सत्र को लेकर रणनीति तय की गई. बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने साय सरकार पर जमकर हमला बोला.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि धान बेचने के लिए प्रदेश के कई किसानों को मौका नहीं मिला. राज्य में आदिवासी सीएम होते हुए भी जंगल की भारी कटाई हो रही है, प्रदेश की कानून व्यवस्था जर्जर हो चुकी है. इस बैठक में प्रदेश में हो रही नक्सल घटनाओं को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, PCC चीफ दीपक बैज समेत कांग्रेस के सभी विधायक और वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
प्रदेश के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के खिलाफ IT की कार्रवाई को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि अमरजीत भगत स्थापित और आदिवासी नेता है. IT की टीम ने उन्हें 5 दिनों तक परेशान किया लेकिन कुछ नहीं निकला। देशभर में केंद्रीय एजेंसियों के बल पर विपक्षी नेताओं को की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है.
इस योजना के लिए वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं है सीधे भुगतान होना चाहिए –
महतारी वंदन योजना के फॉर्म को लेकर मायूस महिलाओं पर पूर्व सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अनुपूरक बजट आए दो महीना हो गया है. महतारी वंदन योजना के फॉर्म में अनेक शर्तें रखी गई है. इस योजना के लिए वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं है सीधे भुगतान होना चाहिए. जब बजट में प्रावधान किए हैं तो मिल क्यों नहीं रहा है. बहुत सारी क्राइटेरिया है अधिकांश लोग कट जाएंगे.