• Wed. Apr 30th, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

ऑक्सीजोन गार्डन में जागरूकता अभियान, सैकड़ों लोग हुए शामिल….

रायपुर। 3 मार्च रविवार

सुबह 6:30 से 8:00 तक ऑक्सीजोन गार्डन स्थित श्री हनुमान मंदिर के समीप स्वास्थ्य संवर्द्धन, सड़क सुरक्षा और राष्ट्र निर्माण को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें लगभग 400/500 लोग सम्मिलित हुए पूरे गार्डन में कार्यक्रम स्थल में पैर रखने का भी स्थान नहीं बचा , सभी लोगो ने यातायात नियमों और मतदान के प्रति अपने कर्तव्य को बहुत ही रोचक कार्यक्रम जैसे जुंबा , एरोबिक्स और नुक्कड़ नाटक के जरिए समझा और सराहा।
मतदान के लिए गार्डन में एक रैली भी निकाली गई। इसमें खासबात यह थी कि सबमें एकता प्रदर्शित करने हेतु मैक्सिमम लोग सफेद टी शर्ट और काला लोवर पहनकर आए थे।
इस शानदार आयोजन के लिए रायपुर वेलफेयर फाउंडेशन सोसायटी के सचिव जे पी अग्रवाल द्वारा संजय शर्मा सर और उनकी पूरी स्टे. फिट विथ मि की टीम का धन्यवाद देते हुए अनुरोध किया गया कि ऐसे कार्यक्रम ऑक्सीजोन गार्डन में महीने में कम से कम एक रविवार को कराए। साथ ही लायंस क्लब के अध्यक्ष उमेश अग्रवाल द्वारा भी अनुरोध किया गया कि कोई एक ऐसा लिंक दे जिससे जो घर में महिलाएं बच्चे नहीं आ पाते वो इसका लाभ घर बैठे ले सके। संजय सर ने दोनो के अनुरोध को स्वीकार किया ।
कार्यक्रम स्थल में यातायात और मतदान के लिए अलग अलग सेल्फी जोन भी बनाया गया जिसमे लोग सेल्फी लेते हुए एंजॉय करते हुए दिखाई दिए।

यह कार्यक्रम रायपुर वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी, लायंस क्लब रायपुर वेस्ट, रोड सेफ्टी लीड एजेंसी, और स्टे. फिट विथ मि ग्रुप के द्वारा आयोजित किया गया है।

रायपुर वेलफेयर फाउंडेशन सोसायटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close