• Tue. Dec 3rd, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

राज्य के सुदुर नक्सल वनांचल क्षेत्र से आये अतिथि छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री ने भेंट की सोलर होमलाईट और डी.टी.एच. कनेक्शन युक्त टी-वी

Spread the love

2 मार्च 2024 / प्रदेश का सुदुर नक्सल प्रभावित जिला सुकमा, जहॉ राज्य के अन्य विकसित जिलों के भांति शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार, बिजली, पानी एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास की दिशा में छत्तीसगढ़ की नवगठित सरकार द्वारा सतत् रूप से पहल एवं प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन की पहल पर बस्तर के सुदुर आंतरिक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों के शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार हेतु जागरूकता यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें जिला सुकमा के सुदुर आंतरिक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के छात्र-छात्राये, आगंनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षादूत एवं शिक्षकों का सम्मिलन रहा.05 लाईट, मोबाईल चार्जर सम्मिलित है.

भ्रमण पर आये सभी छात्र-छात्राओं के अलावा 06 परिवार जो छात्र-छात्राओं के साथ आये थे, उन्हे भी उपहार स्वरूप सोलर होम लाईट एवं डी.टी.एच. कनेक्शन युक्त टी.वी. माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रदाय किया गया. अपने उद्बोधन के निरंतरता में मुख्यमंत्री जी द्वारा कहा गया कि इन क्षेत्रों के अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी क्रेडा द्वारा बहुत अच्छे कार्य किये जा रहे हैं, जिससे प्रधानमंत्री के मंशानुरूप हमारा राज्य ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को प्राप्त करने की दिशा में बहुत तेजी से अग्रसर है.

इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरणदेव सिंह, ऊर्जा सचिव पी.दयानंद, क्रेडा सी.ई.ओ. राजेश सिंह राणा, कार्यपालन अभियंता क्रेडा जे.एन. बैगा, क्रेडा विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण तथा जागरूकता यात्रा में सम्मिलित छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *