सर्व समाज समन्वय महासभा छत्तीसगढ़ ने रखी फिंगेश्वर में अंत्योदय विश्वविद्यालय मांग एवं अन्य 6 सामाजिक मुद्दों पर की चर्चा
रायपुर, 03 दिसंबर 2024
अमृत टुडे। राज्यपाल रमन डेका से सर्व समाज समन्वय महासभा छत्तीसगढ़ ने रखी अंत्योदय विश्वविद्यालय मांग एवं अन्य 6 सामाजिक मुद्दों पर महामहिम से चर्चा करते हुए प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर प्रोफेसर संजीव कर्मकार वशिष्ट छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता उदय भान सिंह चौहान , सचिव सुषमा पटनायक ,बीजेपी सदस्य रवि , उपाध्यक्ष अमरीका वर्मा सर्व समाज समन्वय महासभा छत्तीसगढ़ के प्रान्त अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ संजीव वशिष्ठ के नेतृत्व में महासभा के प्रान्त संरक्षक डॉ उदय भान सिंह, नारिशक्ति महासभा के जिला रायपुर के सचिव सुषमा पटनायक, उपाध्यक्ष अमरीका वर्मा, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य रवि कुमार ने महामहिम राज्यपाल रमेन डेका से वार्ता में छत्तीसगढ़ प्रान्त महत्वपूर्ण सामाजिक मांग के विषय पर चर्चा किया एवं लिखित में विषय प्रस्तुत किया.
जिनमे, छत्तीसगढ़ के सर्व समाज के द्वारा UCC, CAA, NRC का समर्थन, बांग्लादेश में हिन्दुओं की रक्षा पर प्रधानमंत्री को ज्ञापन, रविदास समाज के कार्यों का सहकारी करण, बलौदा बाज़ार जिला का नाम गुरु बाबा घासीदास के नाम पर नामकरण एवं किसानो को गौ पालन हेतु आर्थिक सहयोग राशि (प्रति गौवंश पर प्रतिदिन 10 रूपया अधिकतम 1000 रूपया प्रतिमाह) जिससे गौ सुरक्षा के साथ साथ गोवर्धन उत्पाद, जैविक क़ृषि, ईंधन उत्पादन आदि विषयों पर चर्चा कर सामाजिक निवेदन पत्र सौपा गया.
इसके अतिरिक्त सर्व समाज महासभा छत्तीसगढ़ द्वारा नई शिक्षा नीति क्रियान्वयन पर प्रस्तावित प्रांतीय शिक्षाविद संगोष्ठी जिसमे प्रान्त के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति, प्रोफेसर, प्राचार्य, वरिष्ठ शिक्षक अपेक्षित है पर चर्चा कर सुझाव लिया गया. सबसे महत्वपूर्ण चर्चा जिसके तहत से आग्रह किया गया की महासमुंद लोकसभा के अंतर्गत आने वाले तीन जिलों के लिए आवश्यक अंत्योदय आवासीय विश्वविद्यालय की सामाजिक मांग जिसपर छत्तीसगढ़ के सभी समाजो के अध्यक्ष गणों, लोकसभा के जनप्रतिनिधि विधायकों एवं सांसद के अनुमोदन है महामहिम को सौपा गया. गौर करने की बात यह भी है की इस आवश्यक मांग को सर्व समाज समन्वय महासभा के प्रांतीय महासम्मेलन में समाजो के अध्यक्ष गणों एवं जन प्रतिनिधियों के अनुमोदन के पश्चात भाजपा संगठन प्रान्त कार्यालय एवं प्रधानमंत्री को दिया जा चूका है. यह विश्वविद्यालय महासमुंद लोकसभा के राजिम विधान सभा के फिंगेश्वर ब्लॉक में प्रस्तावित है. महामहिम राज्यपाल ने विषयों को मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को देने का आश्वाशन दिया. प्रोफेसर डॉ संजीव वशिष्ठ ने धन्यवाद देकर को धान की वाली भेंट किया.