रायपुर, 18 मार्च 2024 / अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल तिवारी के दिशा निर्देशन में रायपुर के विभिन्न शहरीय एवं ग्रामीण अंचलों में बच्चों को अपराध से बचाने के उद्देश्य से अभियान चलाया गया ,जिसमें स्वयं चंचल तिवारी ने लगभग 200 से अधिक स्कुल एवं कालेज व विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित होकर हैलो जिंदगी अभियान के उद्देश्य को बताते हुए नशा से दूर रहने के उद्देश्य से नशा के प्रकार, नशा से होने वाले अपराध एवं नशा के दुष्परिणाम को समझाते हुए नशा नहीं करने को प्रेरित किए
अ पु अ चंचल तिवारी पुलिस विभाग रायपुर ने समाजसेवी बी शैलजा साया फाउंडेशन टीम रायपुर , पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी के साथ मिलकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है साथ ही स्कुलो, कालेजों ,बाजारों सब्जी मंडी,मौल ,चौक चौराहों एवं मरीन ड्राईव में नृत्य नाटिका, नुक्कड़ नाटक कविताये ,नारे, निबंध, ड्राइविंग पेंटिंग, रंगोली एवं विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन के द्वारा नशा व अपराध दूर रहने को निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है I
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल तिवारी के इस उत्कृष्ठ कार्य हेतु महिला दिवस के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उड़ान जी एस सोसायटी, साया फाउंडेशन रायपुर, ब्लू बर्ड फाउंडेशन, नया सबेरा फाउंडेशन, तेजस्वीनी फाउंडेशन,सालेम स्कुल संस्था ,सेंट पॉल स्कुल संस्था एवं रायपुर कॉन्वेंट संस्था द्वारा तिलक लगाकर, बैच पहनाकर, शाल, फूल माला, पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया, प्रत्येक संस्थाओ के द्वारा विभिन्न प्रकार के विशेष प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया I पुलिस विभाग की 112 रक्षा टीम व आई यू सी ए डब्ल्यू की पुलिस कर्मि महिलाओं को महिला दिवस में विशेष रूप से सम्मानित कर हार्दिक शुभ कामनायें एवं बधाइयां दिए I