रायपुर, 18 मार्च 2024/ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर मंे बाहर से आकर डेरा लगाने वाले, होटल लाॅज, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड मे संदिग्ध व्यक्यिो चेकिंग करने निर्देशित किया गया हैं जिसके परिपालन में शहर के प्रशिक्षु आई.पी.एस., राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारियो, एसीसीयू प्रभारी द्वारा मुख्य रेल्वे स्टेशन बिलासपुर, रेलवे स्टेशन उस्लापुर, रेल्वे स्टेशन जयराम नगर, रेल्वे स्टेशन गतौरा, रेल्वे स्टेशन बिल्हा, रेल्वे स्टेशन कोटा, तथा सभी थाना क्षेत्र के बस स्टैण्ड में बाहर से आकर डेरा लगाने वाले, बिना मुसाफिरी दर्ज कराए तथा संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग की गई। डेरा लगाने वालो, बिना मुसाफिर दर्ज कराए लोगो तथा होटल लाॅज में बाहर से आकर रूके लोगो को चेक किया गया। चेकिंग में मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र,उत्तर प्रदेश के व्यक्ति तथा मध्य प्रदेश के पारधी, कंजर समुदाय के लोग भी जिले में भ्रमण करते पाए गए l
जो जिले में कभी भी चोरी लूट डकैती या अन्य अपराध कर ट्रेन से भाग सकते है थेअतःसंदिग्ध पाए गए लोगो के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली द्वारा 11 लोगो तथा थाना तोरवा द्वारा 09 लोगो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई ।
जिससे अपराधों पर नियंत्रण के साथ ही आम जनता में सुरक्षा का वातावरण बनता हैबिलासपुर पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव के पूर्व अपराध की रोकथाम हेतु कार्यवाही की गई है। बिलासपुर पुलिस आम जनता से अपील करती है कि बिना पहचान पत्र/मोबाईल नंबर के किसी भी बाहरी व्यक्ति को कमरा किराए पर ना दे। बाहरी व्यक्तियो को भवन किराए पर देने के बाद दस्तावेज समेत जानकारी संबंधित थाना में जमा करा देवंे। आने वाले दिनो में बिलासपुर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर किराएदारो की सघन जांच की जाएगी। मकान मालिक द्वारा लापरवाही बरतने पर उनके विरूद्ध भी सख्त कार्यवाही की जावेगी।