• Sun. Nov 24th, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

यातायात पुलिस द्वारा दुर्घटनाजन्य स्थल मुजगहन ओवर ब्रीज का एनएचएआई.के साथ किया गया निरीक्षण

Spread the love

धमतरी , 19 मार्च 2024 | धमतरी जिले में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं दुर्घटनारहित यातायात व्यवस्था बनाने पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा डीएसपी.ट्रैफिक को निर्देश दिये गए थे।
जिस पर दुर्घटनाजन्य स्थल मुजगहन ओवर ब्रीज का एनएचएआई. के इंजीनियर योगेन्द्र द्विवेदी के उपस्थिति में डीएसपी.ट्रैफिक मणिशंकर चन्द्रा द्वारा निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उक्त स्थल पर सड़क दुर्घटना को रोकने निर्बाध यातायात व्यवस्था बनाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षात्मक उपाय किये जाने हेतु एनएचएआई. को निर्देशित किया गया जिसमें ओवर ब्रीज के दोनों ओर 07 लेयर का बल स्ट्रीप लगाने लोहरसी से मुजगहन की ओर से आने वाले सर्विस रोड़ के किनारे नाली के उपर क्रॉस बेरियर लगाने, ओवरब्रीज के दोनो ओर धीरे चले,आगे ओवरब्रीज है, दुर्घटनाजन्य क्षेत्र संबधित सुचनात्मक बोर्ड लगाई जाने बताने के साथ ही ब्रीज के अंदर एंव बाहर लाईट व्यवस्था करने कहा गया।
ब्रीज के पास रोड किनारे गांव के लोगो के द्वारा चाय ठेला, फल दुकान, लगाकर अतिक्रमण कर मार्ग को बाधित करते पाये गये जिन्हे ब्रीज के पास रोड किनारे से अपने दुकान को हटाने समझाईश दिया गया।

इसीक्रम में औयोगिक वार्ड अग्रसेन भवन के आसपास मार्ग किनारे गैराज मालिको द्वारा अपने वाहनो को रोड किनारे खडे करने से आने जाने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड रहा था जिनके सुगम आवागमन हेतु गैराज मालिको को अपने वाहन को गैराज में ले जाकर खड़े करने एवं आम रास्ते में वाहन पार्किंग नहीं करने निर्देशित किया गया।

यातायात पुलिस सभी आमजनों से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन कर यातायात व्यवस्था बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *