रायपुर , 30 मार्च 2024 | नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार नगर निगम रायपुर के सभी 10 जोनों के राजस्व विभाग कार्यालय, सदर काउंटर नगर निगम रायपुर के सभी करदाता नागरिकों की सुविधा हेतु सम्पतिकर, यूजर चार्ज, जल कर, अन्य निगम करों का भुगतान करने दिनांक 31 मार्च रविवार के शासकीय अवकाश दिवस पर आम कार्यालयीन दिवस की तरह दिन भर खुले रहेंगे | करदाता नागरिकों को मोर रायपुर एप के माध्यम से ऑनलाइन कर भुगतान घर बैठे करने सहित अपने घर के समीप के निर्धारित च्वाईस केंद्रों में जाकर सम्पतिकर सहित सभी निगम करों का भुगतान कर सकने की सुविधा उपलब्ध है |
वे इस जनसुविधा को सहजता और सरलता के साथ प्राप्त कर कल दिनांक 31 मार्च को वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतिम दिवस पर नगर निगम को करों का भुगतान करके अंतिम नियत तिथि के बाद नियमानुसार अधिभार सहित बकाया राजस्व वसूली की दिनांक 1 अप्रेल 2024 से संभावित कार्यवाही की असुविधा से बच सकते हैँ |
नगर निगम आयुक्त ने निगम राजस्व विभाग की ओर से समस्त करदाता नागरिकों से एक बार पुनः अपील की है कि वे अपने समस्त करों का भुगतान कल दिनांक 31 मार्च 2024 की अंतिम नियत दिन के पूर्व कर देवें एवं अधिभार की दिनांक 1 अप्रेल 2024 से नियमानुसार संभावित बकाया राजस्व बसूली की कार्यवाही की असुविधा से सुरक्षित रहें एवं नगर पालिक निगम रायपुर को सहयोग दें. दिनांक 1 अप्रेल 2024 से कर अदायगी नहीं करने वाले करदाताओं से नियमानुसार अधिभार सहित बकाया राजस्व की वसूली किया जाना संभावित है.