रायपुर, 01 अप्रैल 2024 | पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा व अवैध कारोबारियों व अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही के सख्त निर्देश पर थाना नगरी पुलिस के पेट्रोलिंग भ्रमण के दौरान मुखबिर से सुचना मिली कि एक व्यक्ति राजाबाड़ा के पास ऋषभ सायकल स्टोर्स के पास आम जगह पर लोगों से रूपये पैसा लेकर अंको के आगे हार जीत का दांव लगाकर सट्टा पट्टी नामक जुआ खिला रहा है कि सूचना पर तत्काल हमराह स्टॉफ के मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर सट्टा पट्टी लिखाने वाला योगेश देवांगन पिता भीमराज देवांगन उम्र 40 वर्ष साकिन राजाबाड़ा के पास
सिहावा रोड नगरी, थाना नगरी जिला धमतरी पकडा गया तथा सट्टा पट्टी लिखाने वाले व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गये।
आरोपी योगेश देवांगन की तलाशी लेने पर उसके पास से कागज में सट्टा पट्टी अंको के आगे लिखा, एक नग पुराना डांट पेन, नगदी रकम 1710/- रूपये,एक मोबाईल किमती 4000/- रूपये जुमला 5710/- रूपये मिलने पर आरोपी द्वारा सट्टा पट्टी लिखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नही करने समक्ष गवाहन के जब्त कर थाना नगरी के अपराध पंजीबद्ध कर धारा 6(क) छ.ग.जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
दूसरी कार्यवाही
आरोपी त्रिलोक ऊर्फ बटी साहू पिता कृष्ण साहू उम्र 29 वर्ष निवासी डोंगरडुला द्वारा अपने कब्जे से पेश करने पर 01 नग सट्टा पट्टी, जिसमे अंक लिखा हुआ,01 डाट पेन,नगदी रकम 1550/- रूपये, 01 विवो कंपनी का पुरानी मोबाईल कीमती करीबन 3000/- रूपये कुल कीमती 4550/-रूपये | मिलने पर आरोपी को सट्टा पट्टी लिखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नही करने समक्ष गवाहन के जप्त कर थाना नगरी में अपराध पंजीबद्ध कर जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6(क) छ.ग.जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। एवं दोनों आरोपियों योगेश देवांगन एवं त्रिलोक चंद साहू को वैधानिक कार्यवाही किया गया है।
आरोपीगण-:
01 योगेश देवांगन पिता भीमराज देवांगन उम्र 40 वर्ष साकिन राजाबाड़ा के पास सिहावा रोड नगरी,थाना नगरी
जिला धमतरी (छ.ग)
02 त्रिलोक चंद उर्फ बंटी साहू पिता कृष्ण साहू उम्र 29 वर्ष साकिन डोंगरडुला,थाना नगरी,जिला धमतरी (छ.ग.)
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नगरी निरी.टुमन लाल डडसेना एवं सउनि.तान सिंह साहू आरक्षक सालिक राम पात्रे, मान सिंह ध्रुव,पंकज प्रधान, केशव राम पटेल का विशेष योगदान रहा।