• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग द्वारा तीरंदाजी प्रशिक्षण कैंप का किया गया शुभारंभ….

Spread the love

दिनांक 08.04.2024
जिला राजनांदगांव

रक्षित केंद्र राजनांदगांव में तीरंदाजी प्रशिक्षण कैंप का शुभारंभ

सिखाएंगे खेल की बारीकियां।

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग द्वारा तीरंदाजी प्रशिक्षण कैंप का किया गया शुभारंभ।

इच्छुक बच्चों को दिया जाएगा निःशुल्क प्रशिक्षण।

शहर एवं ग्रामीण तथा पुलिस परिवार के बच्चे अधिक से अधिक संख्या में आकर निःशुल्क प्रशिक्षण कैंप का लाभ ले।

समय:- सुबह 6:00 से 9:00 बजे तक
शाम 4:30 से 6:30 बजे तक

दिनांक 07.04.2024 को रक्षित केंद्र राजनांदगांव में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा तीरंदाजी प्रशिक्षण कैंप का शुभारंभ किया गया। तीरंदाजी सीखने के इच्छुक बच्चों को प्रशिक्षण व जरूरी संसाधन मुहैया कराने के लिए प्रशिक्षण कैंप की शुरुआत की गई है। अनुभवी प्रशिक्षक द्वारा इच्छुक बच्चों को मुक्त में तीरंदाजी के गुर सिखाएंगे। तीरंदाजी को बढ़ावा देने व इससे जुड़े खिलाड़ियों के संवर्धन के लिए विगत वर्षों से राजनांदगांव पुलिस द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एसपी गर्ग ने कहा कि बच्चे खूब मेहनत और लगन से यह प्रशिक्षण ले। जिला एवं राज्य स्तर पर अपना नाम रोशन करें बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हम निरंतर बच्चों को जो भी सहयोग चाहिए मुहैया करवाते रहेंगे। इसी प्रकार पुलिस भर्ती आर्मी तथा अग्निवीर भर्ती के लिए राजनांदगांव पुलिस द्वारा निःशुल्क का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस दौरान रक्षित केंद्र राजनांदगांव निरीक्षक अरविंद साहू व पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं प्रशिक्षणरत बच्चे उपस्थित थे

This image has an empty alt attribute; its file name is image_editor_output_image-398065953-17121649396771733825700619413404.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *