रायपुर, 12 अप्रेल 2024 । विगतदिनों औद्यौगिक क्षेत्र ग्राम – कारा में “रियल केयर फाउंडेशन’‘ (रियल ग्रुप) द्वारा संचालित रियल स्किल एकेडमी में निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त किये छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। सेंटर के आसपास बेन्द्री,बाना, उरला, बिरगांव, कंडरका, गुधेली जैसे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए निशुल्क सिलाई, कम्प्युटर (डीटीपी) बैंकिग एवं फाइनेंस टैली एण्ड जी.एस.टी. ट्रेड आदि का 04 माह का कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है। साथ ही उनका व्यक्तित्व विकास एवं नेतृत्व क्षमता विकास कर उन्हें व्यापारिक प्रतिष्ठानों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करना।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रियल ग्रुप के डायरेक्टर रमेश अग्रवाल , बसंत अग्रवाल , सौरभ अग्रवाल एवं संजय अग्रवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित अग्रसेन महाविद्यालय के प्राचार्य यूवलेन्द्र राजपुत द्वारा संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए सामान्य एवं त्रिवर्षीय उच्च शिक्षा एवं 04 माह की कौशल प्रशिक्षण की तुलना करते हुए गुणवत्तापूर्वक प्रदान कौशल शिक्षा की प्रशंसा की तथा विगत वर्ष 270 लाभार्थियों में से 192 लाभार्थीयों के रोजगार अथवा स्वरोजगार में नियोजन की प्रशंसा की गयी |
एच.डी.एफ.सी बैंक ब्रांच मैनेजर मोहित साहु, अग्रसेन महाविद्यालय को विशेष रूप से सहयोग हेतु सम्मनित किया गया कार्यक्रम में पंच गण एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।