• Sat. Nov 23rd, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ममता देवांगन द्वारा बालिकाओं को किया गया पुरस्कृत…

Spread the love

दिनांक 17 अप्रैल 2024 | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बच्चों को नशा एवं अपराध से बचाने के उद्देश्य से निरंतर निजात कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है |
शासकीय महिला आई टी आई संस्था मोवा रायपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ममता देवांगन के नेतृत्व में निरंतर स्कुलो एवं कोलेजो के बच्चों को नशा व अपराध से बचाने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है |

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ममता देवांगन ने निजात: “:नशा को ना-जिंदगी को हां” नारे के द्वारा कार्यशाला का शुभारंभ किया I उन्होंने पुलिस अधीक्षक द्वारा संचालित निजात कार्यशाला का उद्देश्य को समझाते हुए नशा से होने वाले दुष्परिणाम की महत्पूर्ण जानकारी देने के साथ नशा से बचने के उपाय भी बताए, नशा की आदत को छुड़ाने के लिये नशा मुक्त केंद्र की जानकारी दिये ,पुलिस की सहायता लेने की सलाह दिए I विशेष रूप से महिला सुरक्षा की महत्पूर्ण जानकारी दिए, अपनी सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखने की सलाह दिए |

पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी ने पुलिस को अपना मित्र मानकर आपराधिक बातों की जानकारी देने को प्रोत्साहित किया , उन्होंने बालिकाओं को महत्पूर्ण पांच बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए अनुशासन, लक्ष्य, पूर्ण शिक्षा, सुविचार एवं स्वयं दृढ़ निश्चय कर नशा व अपराध से दूर रहकर अनुशासित जीवन व्यक्तित कर लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कड़ी मेहनत लगन एवं ईमानदारी से पढ़ाई कर अच्छे नागरिक बनने को प्रोत्साहित किये | उन्होंने ने सायबर अपराध की जानकारी दी उन्होंने मोबाइल की उपयोगिता बताए |

प्रधान आरक्षक पदमा ने 112 एवं महिला हेल्प लाइन नंबर की आवश्यक बाते बतायीI I
ए एस आई मीना यादव ने यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ नियमो का अनिवार्य रूप से पालन करने को प्रोत्साहित किया |


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ममता देवांगन ने नशा विषय पर वाद -विवाद में भाग लेने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किये I
प्राचार्य देव कांत साहु ने निजात कार्यक्रम संचालित करने हेतु आभार व्यक्त किए एवं पूर्ण सहयोग प्रदान किए I इस कार्यशाला का लाभ समस्त शिक्षको एवं बालिकाओं ने पूर्ण लाभ लिये I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *