• Fri. May 2nd, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

रायपुर: रामनवमी पर जोश और उमंग के साथ ज्योति कलश और जंवारा का श्रद्धा भक्ति के साथ विसर्जन किया गया। इस दौरान रायपुर के अलग-अलग इलाकों से बैंड बाजों के साथ जुलूस निकाला गया। इस मौके पर रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय रायपुर में विभिन्न स्थानों से निकलने वाले जुलूस जैसे पुरानी बस्ती, सरोना,

जोरापारा,जोरापारा,रामनगर,गुढियारी,घड़ी चौक,आमापारा,माँगड़ा पारा सहित कई अन्य जगहों से ज्योत जावरा विसर्जन के जुलूस में शामिल हुये। इस अवसर पर उन्होंने अयोध्या में विराजमान भगवान श्री राम जी की मूर्ति की छवि वाला स्मृति चिन्ह मंदिर समितियों के पदाधिकारियों को भेंट किया।

चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन ज्योत जवारा विसर्जन यात्रा शहर के अलग-अलग इलाकों से निकलकर कंकाली तालाब पहुंची। इस दौरान विसर्जन यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपने सीने, अपने हाथों पर और अपने गालों पर सांग बाण धारण किया था। इस दौरान छोटे बच्चों ने भी अपने शरीर पर नुकीले सांग बाण धारण कर भक्ति के संगीत पर नाचते गाते हुए कंकाली मंदिर तालाब पहुंचे और वहां ज्योति कलश और जंवारे का श्रद्धा भक्ति के साथ विसर्जन किया।
नवरात्रि के मौके पर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने श्रद्धालुओं को प्रसादी का भी वितरण किया। जहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और उन्होंने प्रसाद दिया। वहीं, जवारा विसर्जन के मौके पर रायपुर के कंकाली मंदिर तालाब में बढ़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।राम नवमी के शाम को शहर के विभिन्न जगहों से गुजरने वाले शिवसेना के विशाल जुलूस में भी शामिल हुआ आज पूरा रायपुर शहर शीतला माता और राम भगवान के भक्ति का दिन रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close