• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

ग्रुप ए का तीन दिवसीय मैच : सरगुजा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का लिया निर्णय…..

Spread the love

20 अप्रेल 2024 | ग्रुप ए का पांचवा तीन दिवसीय मैच दिनांक 18-20 अप्रैल 2024 को सरगुजा तथा कवर्धा के मध्य बी एस पी ग्रांउड, भिलाई में खेला गया। जिसमें सरगुजा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
सरगुजा ने अपनी पहली पारी में 75.5 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाये है। जिसमें दक्ष चोपडा ने 72 रन तथा रवि राज ने 69 रनों का योगदान दिया। कवर्धा की ओर से षिजान अली ने 5 विकेट तथा अमन जायसवाल ने 3 विकेट प्राप्त किये।

कवर्धा ने अपनी पहली पारी में 68.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाये हैं। कवर्धा की ओर से अभिशेख रांहंगडाले ने 34 रन तथा दिनेष दास मानिकपुरी ने 32 रन बनाये। सरगुजा की ओर से अर्ष अनय, दक्ष चोपडा तथा अविनाष राय ने 3-3 विकेट प्राप्त किये।

सरगुजा अपनी दुसरी पारी में 26.3 ओवरों में 66 रन बनाकर आॅलआउट हो गयी। सरगुजा के लिये दिव्यांषु जायसवाल ने 38 रन बनाये। कवर्धा की ओर से ओम कोषले ने 7 विकेट लिये।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कवर्धा ने अपनी दुसरी पारी में 48 ओवरों में 5 विकेट पर 118 रन बनाकर मैच जीत लिया । कवर्धा की ओर से चंद्रवंषी ने 48 रनों का योगदान दिया। सरगुजा की ओर से वैभव सिंह ने 3 विकेट प्राप्त किये।

कवर्धा ने मैच 5 विकेट से जीत लिया तथा सेमी फाईनल में प्रवेष किया।

ग्रुप ए का छठंवा तीन दिवसीय मैच दिनांक 18-20 अप्रैल 2024 को कोरीया तथा जषपुर के मध्य आर.डी.सी.ए. मैदान, रायपुर में खेला गया। जिसमें कोरीया ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया।

जशपुर ने अपनी पहली पारी में 54 ओवरों मेें 10 विकेट खोकर 130 रन बनाये है। जषपुर की ओर से अमन राज ने 40 रन तथा जयनेन्द्र ने 38 रनों का योगदान दिया। कोरीया की ओर से अंष कुमार सोनी ने 3 विकेट तथा अंष केषरवानी ने 2 विकेट प्राप्त किये।

कोरीया अपनी पहली पारी में 42.1 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाये हैं। कोरीया की ओर से श्रेयस सिन्हा ने 39 रन बनाये।जषपुर की ओर से अमन राज ने 4 तथा अनिकेत कुजुर ने 3 विकेट प्राप्त किये।

जषपुर ने अपनी दुसरी पारी में 70.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर 214 रनबनाये। जशपुर की ओर से प्रतिक तिर्की ने 79 रन बनाये वहीं कोरीया की ओर से राज नारायण 4 विकेट तथा अमित कुमार सिंह ने 3 विकेट लिये।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोरीया की टीम 26.3 ओवरों में 10 विकेट खोकर 128 रन ही बना पायी। कोरीया की ओर से अनिमेष सिंह ने 34 रन तथा श्रेयस सिन्हा ने 30 रन बनाये। जषपुर की ओर से अर्नव खंडेलवाल तथा अनिकेत कुजुर ने 3-3 विकेट प्राप्त किये।

जषपुर ने मैच 75 रनों से जीत लिया।

ग्रुप सी का छठवां तीन दिवसीय मैच दिनांक 18-20 अप्रैल 2024 को नारायणपुर तथा जांजगीर चांपा के मध्य दल्लीराजहरा ग्राउंड में खेला गया। जिसमें नारायणपुर ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।

जांजगीर चांपा ने अपनी पहली पारी में 58.1 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाये। जिसमें हिमांषु जोगी के सर्वाधिक 91 रन सम्मिलित रहे। नारायणपुर की ओर से षुभ पटेल ने 4 विकेट एवं राहुल जैन ने 3 विकेट प्राप्त किये।

नारायणपुर ने अपनी पहली पारी में 74.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाये है। नारायणपुर की ओर से दक्ष कावडे ने 59 रन, यष कुमार वर्दा ने 58 तथा चेतन श्रीवास ने 57 रनों का योगदान दिया। जांजगीर चांपा की ओर से देवाषीश सिंह ने 4 विकेट, यष ठाकरेतथा अनुभव सोने ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।

जांजगीर चांपा ने अपनी दुसरी पारी में 70.2 ओवरों में 10 विकेट खोकर 236 रन बनाये। जांजगीर चांपा की ओर से अनष राज आर्यन ने 86 रनों का योगदान दिया। नारायणपुर की ओर से भावेष कुमार ने 4 विकेट एवं विनोद सलाम तथा राहुल जैन ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नारायणपुर की टीम 51.2 ओवरांे में 124 रन बनाकर आॅल आउट हो गयी। नारायणपुर की ओर से यष कुमार वर्दा ने 41 रन बनाये। जांजगीर चांपा की ओर से देवाषीश सिंह ने 4 विकेट प्राप्त किये।

जांजगीर चांपा ने मैच 62 रनों से जीत लिया।

प्रतियोगिता के सेमी फाइनल मैच 22-24 अप्रैल 2024 को निम्नानुसार खेले जायेंगें –

पहला सेमीफाइनल -दुर्ग एवं सरगुजा के मध्य बी.एस.पी. मैदान सेक्टर 10 भिलाई में खेला जायेगा।
दुसरा सेमीफाइनल -कवर्धा एवं रायपुर के मध्य आर.डी.सी.ए. मैदान, रायपुर में खेला जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *