• Wed. May 14th, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

शंकर नगर मंडल अंतर्गत सिंचाई पारा पं. रविशंकर शुक्ल, गुरु गोविंद सिंह वार्ड के नुक्कड़ सभा में विधायक पुरन्दर मिश्रा ने किया शिरकत………

रायपुर, 21 अप्रैल 2024 । रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने भाजपा शंकर नगर मंडल द्वारा सिंचाई पारा पं. रविशंकर शुक्ल वार्ड गुरु गोविंद सिंह वार्ड में आयोजित नुक्कड़ सभा में सम्मिलित होकर स्थानीय जनों से जनसंपर्क एवं जनसंवाद किया। बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विधायक पुरंदर मिश्रा अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मंडल, वार्ड, गली मोहल्ला में डोर-टु-डोर जाकर जनसंपर्क एवं लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के पक्ष में वोट डालने की अपील कर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की विषय को लेकर स्थानीय जनों से जन संवाद कर रहे हैं इसी कड़ी में विधायक पुरन्दर मिश्रा ने

नुक्कड़ सभा में उपस्थित लोगों को बताते हुए कहा कि हमारे रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल सरल सहज और जन-जन के सुख-दुख में साथ खड़े रहने वालों में से है एवं रायपुर शहर के दक्षिण विधानसभा के 7 बार के अजय योद्धा रह चुके हैं इनके कार्यकाल में इन्होंने हर वर्ग के विकास के लिए राज्य सरकार का ध्यानाकर्षक कराकर जन-जन की समस्याओं को विधानसभा में मजबूती के साथ रखा है हमारे समस्याओं को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष रखने के लिए हमे इनको आगामी 7 मई को भारी मतों से विजयी बना कर लोकसभा सदन में भेजने की जरूरी है।

आगे विधायक पुरन्दर मिश्रा ने कहा कि भाजपा के विकास से कोई भी व्यक्ति अछूता नहीं है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने सबका साथ सबका विकास को मूल मंत्र बनाकर भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में कई कारगर कदम उठाए हैं जैसे हर गरीब परिवार के सर में छत हो इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत नल जल योजना के तहत हर घर जल की व्यवस्था महिलाओं के सम्मान में उज्ज्वला गैस, शौचालय एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई सारी योजनाएं लागू किए हैं ऐसे ही कई सारी योजनाएं राज्य के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा सरकार मे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व क्रियान्वित हो रहे हैं ।

इस अवसर मे मंडल अध्यक्ष अनुप केलकर, पार्षद प्रतिनिधि राम प्रजापति, पूर्व मंडल अध्यक्ष विपिन पटेल, राधेश्याम बाघ, संजय कश्यप, सुधीर चौबे, प्रीतम महानंद, दीनानाथ साहू, अर्पित सूर्यवंशी, आकाश बालानी, हेमलाल यादव, सब्बीर हुसैन, टिबु जाल, दानु तांडी, गणेश निर्मलकर, कनिका हलधार, उमा रात्रे, नमिता राय, परमार्थ मिश्रा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close