• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

रायपुर , 22 अप्रैल 2024 | मंगलवार को दिनांक 23 अप्रैल 2024 संध्या 05 बजे से चैत्र पूर्णिमा के दिन करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष तथा खारुन गंगा महाआरती जनसेवा समिति के प्रमुख वीरेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में बनारस

की तर्ज पर महादेव घाट रायपुर दीपकों की रौशनी से जगमगा उठेगा और निरंतर क्रम में 18वीं बार की जाएगी खारुन गंगा महाआरती। यह महाआरती दिसंबर 2022 से शुरु होकर प्रत्येक महीने की पूर्णिमा को अबाध रूप से रायपुर के महादेव घाट में संपन्न होती आ रही है जिसमें प्रति माह बृहद संख्या में श्रद्धालु मन में आस्था और विश्वास लेकर माँ खारुन गंगा मैया और बाबा हटकेश्वर महादेव की वंदना के संकल्प के साथ एकत्रित होते हैं।

तोमर द्वारा आरंभ की गई यह परंपरा एक मासिक लोकपर्व के रूप में जन आकर्षण का केंद्र बन चुकी है जिसमें हर माह श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या इसके सफ़ल होने का प्रमाण स्वयं प्रदर्शित करती है।

इस माह भी तोमर ने अपनी पूरी टीम से साथ शहर भर के सनातनी श्रद्धालुओं से आह्वान किया है कि चैत्र पूर्णिमा की इस संध्या पर महादेव घाट में उपस्थित होकर अधिक से अधिक संख्या में खारुन गंगा महाआरती के लिए उपस्थित होवें और भारत की समस्त नदियों को स्वच्छ रखने के संकल्प के साथ पुण्यलाभ के भागी बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *