रायपुर, 23 अप्रैल 2024
हरियाली, लाइटिंग, फुटपाथ और सफाई पर रहेगा ध्यान, एजेंसियों से भी लिया जाएगा
रायपुर नगर निगम द्वारा शहर के सातों प्रवेश द्वारों के साथ ही शहर के भीतर के सड़कों पर हरियाली और बिजली जैसी व्यवस्थाएं कर सौन्दर्यकरण का कार्य किया जाएगा। इसके लिए निजी एजेंसियों की भी मदद ली जाएगी।
इसी योजना के तहत निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने कल एक्सप्रेस वे, गौरव पथ और केनाल रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अपर आयुक्त विनोद पांडे तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। शहर प्रवेश के सातों मार्गों के शहर ही भीतर की सड़कों पर हरियाली कर सौंदर्यीकरण कर सुंदरता लाने, रात में बिजली की पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने के साथ ही साफ – सफाई पर भी काम करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
ये सभी कार्य निजी एजेंसियों के माध्यम से विज्ञापन मॉडल पर करवाया जाएगा। इससे निगम की बचत होगी। साथ ही मेन्टेन्स का भी काम भी उन्हीं एजेंसियों को दिया जाएगा।