राजनांदगांव , 24 अप्रैल 2024 । राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के विरूद्ध असमाजिक तत्वों के व्यक्तियों द्वारा आपत्ति जनक पोस्टर चिपकाते हुये और धार्मिक भावनाओं को आहत पहुचाने वाले पोस्टर लगे होने की शिकायत कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त से किया ।
ज्ञापन में कहा गया कि वर्तमान समय में सम्पुर्ण भारत में आदर्श आचार संहिता लागू है ऐसी स्थिति में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के विरूद्ध असमाजिक तत्वां के व्यक्तियों द्वारा अपत्ति जनक पोस्टर चिपकाते हुये और धार्मिक भावनाओं को आहत पंहुचाने वाले पोस्टर खैरागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम-जालबांधा में लगाया गया है। जिसका प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग घोर आपत्ति/शिकायत करती है।
ग्राम जालबांधा, खैरागढ़ क्षेत्र में जिन व्यक्ति के द्वारा उक्त पोस्टर को लगाया है उनका नाम क्रमंषः-1. अशरफ खान, पिता-शकील खान 2. सहिल खान पिता-जहिल खान 3. रमजान खान पिता कलीम खान, 4. कोमल साहू पिता केजा राम साहू 5 साहिल देशलहरे पिता-हेमंत देशलहरे के द्वारा ग्राम जालबांधा के शासकीय पानी टंकी में राजनांदगांव लोकसभा के कांग्रेस के प्रत्याशी भूपेश बघेल का आपत्तिजनक फोटो वाली पोस्टर लगाया गया है।
उपरोक्त व्यक्तियों ने मोटर-सायकल क्रमांक CG 07 BB 9595 में उक्त पोस्टर को लाये थे और चिपकाये थे। (फोटो की प्रति इस शिकायत आवेदन के साथ संलग्न है।)
अतः निवेदन है कि उपरोक्त व्यक्तियों के विरूद्ध अवैध रूप से पोस्टर चिपका कर धार्मिक भावनाओं को प्रभावित करने और शांति व्यवस्था तथा संप्रदायिक भावनाओ को भड़काने वाले व्यक्ति के विरूद्ध उचित कानूनी/समुचित कार्यवाही किये जाने की कृपा की जाये। उक्त कार्यवाही से हमें अवगत करने की कृपा करें।
ज्ञापन सौपने वाले में कांग्रेस विधि विभाग प्रदेश अध्यक्ष डॉ. देवा देवांगन, पीसीसी वार रूम राजनांदगांव लोकसभा प्रभारी दिनेश निर्मलकर, अंकित मिश्रा उपस्थित थे।