रायपुर , 24 अप्रैल 2024
निजात – नशा को ना जिंदगी को हां, नारे से गूंजा कालेज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशानिर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ममता देवांगन के नेतृत्व में शासकीय आई टी आई कोलेज सडडु के विद्यार्थियो को नशा व अपराध से बचाने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया I
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य मेजर नरेंद्र उपाध्याय नशा पर अपने विचार व्यक्त किये I
ए एस आई सीमा पुलिस रक्षा ने निजात:””:नशा को ना-जिंदगी को हां”” नारे के द्वारा कार्यशाला का शुभारंभ किया I उन्होंने पुलिस अधीक्षक द्वारा संचालित निजात कार्यशाला का उद्देश्य को समझाते हुए नशा से होने वाले दुष्परिणाम की महत्पूर्ण जानकारी देने के साथ नशा से बचने के उपाय भी बताए,नशा की आदत को छुड़ाने के लिये नशा मुक्त केंद्र की जानकारी दिये ,पुलिस की सहायता लेने की सलाह दिए I विशेष रूप से महिला सुरक्षा की महत्पूर्ण जानकारी दिए, अपनी सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखने की सलाह दिए I
पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी ने पुलिस को अपना मित्र मानकर आपराधिक बातों की जानकारी देने को प्रोत्साहित किया , उन्होंने बालिकाओं को महत्पूर्ण पांच बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए अनुशासन, लक्ष्य, पूर्ण शिक्षा, सुविचार एवं स्वयं दृढ़ निश्चय कर नशा व अपराध से दूर रहकर अनुशासित जीवन व्यक्तित कर लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कड़ी मेहनत लगन एवं ईमानदारी से पढ़ाई कर अच्छे नागरिक बनने को प्रोत्साहित किये | उन्होंने ने सायबर अपराध की जानकारी दी उन्होंने मोबाइल की उपयोगिता बताए I
महिला आरक्षक आरती रक्षा टीम ने 112 एवं महिला हेल्प लाइन नंबर की आवश्यक बाते बतायी I उन्होंने यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ नियमो का अनिवार्य रूप से पालन करने को प्रोत्साहित किया I
शिक्षिका सुधा ठाकुर सीनियर ट्रेनिंग ऑफिसर के नेतृत्व में नशा पर वाद विवाद प्रतियोगिता कराया गया, जिसमें 4 ग्रुप बनाकर प्रत्येक टीम की लीडर एक शिक्षक व 6 विद्यार्थि इस प्रकार 36 विद्यार्थि एवं 4 शिक्षकों ने भाग लिये I पुलिस रक्षा टीम द्वारा नशा विषय पर वाद -विवाद में भाग लेने वाली विद्यार्थियो को पुरस्कृत किया गया I
सीनियर ट्रेनिंग ऑफिसर शिवचरण हिरवानी ने निजात कार्यक्रम संचालित करने हेतु आभार व्यक्त किए एवं पूर्ण सहयोग प्रदान किए I इस कार्यशाला का लाभ समस्त शिक्षको एवं विद्यार्थियो ने पूर्ण लाभ लिये I