सौभाग्य के पल जब दूसरे देश में अपने काम की सराहना होती है,कल दुबई एयरपोर्ट पर जब हम मुंबई आने के लिए रुके थे तब मैंने वहां की ड्यूटी फ्री शॉप में उनसे बात की जा मैने उनको पूछा कि आप नो प्लास्टिक बैग्स यूज करते हैं क्या तब उन्हे
आश्चर्य हुआ मैं ऐसा क्यों पूछ रही हु ,तब मैंने मेरे पर्यावरण के कार्य की चर्चा की उन्हें वीडियो भी दिखाए तब वो बहुत खुश हुए उन्होंने बताया कि वो भी इको फ्रेंडली बैग्स देते है जिसको कसाबा कहते है फिर वहा जो जुट के बैग सेल करने के लिए थे वहां
के अधिकारी ने मुझे गिफ्ट की और कहा कि आपके लिए क्योंकि आप बहुत अच्छा कार्य कर रहे है। उनके ही सहयोगी ने बैग के साथ फोटो भी लिया। दूसरे जगह भी लोग इतने जागरूक है बहुत ही सुखद