• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित
10 वीं के टॉप-10 में 2 विद्यार्थियों ने बनाया स्थान सेजस कुरूद के आयुष सोनकर ने सातवां तो मॉडल स्कूल धमतरी के अक्षत सिन्हा ने प्राप्त किया दसवां स्थान
12 वीं की टॉप-10 सूची में चौथे स्थान पर रहे शासकीय उच्चरत माध्यमिक विद्यालय भोथीडीह के छात्र समीर कुमार
कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने दी शुभकामना एवं बधाईयां

धमतरी 10 मई 2024/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल और हायरसेकण्डरी बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। इसमें धमतरी जिले के तीन विद्यार्थियों ने टॉप-10 की सूची में अपना स्थान बनाया। कक्षा दसवीं में टॉप-10 के सातवें स्थान पर 97.67 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्वामी आत्मानंद शासकीय स्कूल कुरूद के छात्र आयुष सोनकर रहे, वहीं दसवें स्थान पर 97.17 प्रतिशत अंकों के साथ मॉडल इंग्लिश स्कूल के छात्र अक्षत सिन्हा रहे। इसी तरह हायर सेकेण्डरी बारहवीं की टॉप टेन के चौथे स्ािान पर मगरलोड विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथीडीह के छात्र समीर कुमार 96.60 अंक अर्जित किये।

कलेक्टर नम्रता गांधी, सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय सहित जिले के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं और बधाईयां दीं।

जिला शिक्षा अधिकारी जगदल्ले ने बताया कि कक्षा दसवीं का परीक्षाफल 81.48 प्रतिशत रहा। इसमें जिले के 10 हजार 538 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। इनमें 4596 बालक और 5942 बालिकायें शामिल हैं। प्रथम श्रेणी में 3526 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, इनमें 1194 बालिका और 2332 बालक, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण 4219 विद्यार्थियों में से 1810 बालक और 2409 बालिका तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण 809 विद्यार्थियों में से 464 बालक तथा 337 बालिकाएं हैं। इसी तरह 582 विद्यार्थी पूरक की श्रेणी में रहे।
कक्षा बारहवीं की का परीक्षाफल 87.5 प्रतिशत परीक्षा। इस परीक्षा में सम्मिलित कुल 8196 विद्यार्थियों में से 3525 बालक तथा 4671 बालिका हैं। इनमें प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 3485 विद्यार्थियों में से 1292 बालक, 2195 बालिका, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण 3525 विद्यार्थियों में से 1483 बालक, 1842 बालिका तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण 362 विद्यार्थियों में से 233 बालक और 129 बालिका शामिल हैं। पूरक की श्रेणी में 551 विद्यार्थियों को रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *