• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

रायपुर, 16 मई 2024 | छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा अंडर 19 एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट 2024 का आयोजन दिनांक 8 मई 2024 से आयोजित किया जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न दृष्टि में भाग ले रही है जिन्हें दो ग्रुप में विभाजित किया गया है तीसरा दिवस ग्रुप एक का तीसरा चार दिवसी मैच दिनांक 13 -16 मई 2024 बीएसपी तथा सरगुजा के मध्य बीएसपी ग्राउंड भिलाई में खेला गया | जिसमें सरगुजा ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्र आरक्षण करने का निर्णय लिया बीएसपी ने अपनी पहली पारी में 35.5 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए हैं जिसमें मयंक साहू ने 35 रन तथा आलोक कुमार ने 24 रनों का योगदान दिया |

सरगुजा की ओर से ओम्कारेश्वर सिंह ने तीन विकेट रोहित यादव तथा पूछित मरकाम ने दो-दो विकेट प्राप्त किया सरगुजा ने अपनी पहली पारी में 39.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाएं सरगुजा की ओर से ऋषिकांत घर गणेश 23 रनों का योगदान दिया डीएसपी की ओर से सौरभ गुप्ता ने चार विकेट प्राप्त किया | डीएसपी ने दूसरी पहली पारी में 78 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाएं | डीएसपी की ओर से नीलांचल ने 56 रन तथा आलोक कुमार ने 44 रन बनाएं |

सरगुजा की ओर से नेवैध गुप्ता तथा अर्श अन्य ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किया लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरगुजा अपनी दूसरी पारी में 7.5 ओवरों में 10 विकेट को कर 138 रन ही बना पाई | सरगुजा की ओर से निर्वैध गुप्ता ने 46 रन बनाए बीएसपी की ओर से सौरभ गुप्ता ने 5 विकेट तथा विधान जैन ने तीन विकेट प्राप्त किया | डीएसपी ने मैच 126 रनों से जीत लिया ग्रुप ए का चौथा चार दिवसीय मैच दिनांक 13 16 में 2024 को कोरबा तथा महासमुंद के मध्य आरडीसीए ग्राउंड रायपुर में खेला गया |जिसमें कोरबा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र आरक्षण करने का निर्णय लिया महासमुंद ने अपनी पहली पारी में 56.2 ओवरों में 10 विकेट को पर 135 रन बनाएं | महासमुंद की ओर से अमितेश मिश्रा ने 39 रन तथा आनंद कुमार त्रिपाठी ने 30 रनों का योगदान दिया |

कोरबा की ओर से अभिलेख सोलोमन ने चार विकेट तथा राज्यवर्धन सिंह ने दो विकेट प्राप्त किया। कोरबा ने अपनी पहली पारी में 67.2 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाएं कोरबा की ओर से कृष अग्रवाल ने 65 रन तथा जितेंद्र कुमार साहू ने 50 रन बनाए | महासमुंद की ओर से जय प्रकाश पांडे ने छह विकेट तथा रूपेश कुंभाल करने तीन विकेट प्राप्त किए | महासमुंद ने अपनी दूसरी पारी में 96.5 ओवरों में 10 विकेट होकर 279 रन बनाए महासमुंद की ओर से स्वयं पांडे ने 73 रन आदित्य सिंह ने 69 रन तथा आदित्य कुमार ने 63 रन बनाए कोरबा की ओर से अनुज कुमार शर्मा ने 5 विकेट प्राप्त किए |

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोरबा की टीम 36.5 ओवरों में 100 रन बनाकर ऑल आउट हो गई कोरबा की ओर से विशेष सिंह ने 25 रन बनाए | महासमुंद की ओर से जयप्रकाश पांडे ने पांच विकेट लिए महासमुंद ने मैच 141 रनों से जीत लिया ग्रुप बी का तीसरा कर दिवसी मैच दिनांक 13 -16 मई 2024 को रायपुर तथा कंकर के मध्य कांकेर ग्राउंड में खेला गया | जिसमें रायपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया |

रायपुर ने अपनी पहली पारी में 84.4 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाएं जिसमें कृष्णा टाक ने नाबाद 113 रन तथा आर्यमांसी ने 40 रनों का योगदान दिया कांकेर की ओर से नितिन सिंह ने चार विकेट रोहन शराब तथा एक नरेटी ने दो-दो विकेट प्राप्त किया |

कांकेर ने अपनी पहली पारी में 45.5 ओवर में 10 विकेट को करीब 133 रन बनाएं कांकेर की ओर से पुष्पेंद्र साहू ने 26 रन बनाए रायपुर की ओर से आदित्य अग्रवाल ने चार विकेट हेड खान तथा कृष्णा टाक ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किए हेलो ऑन खेलने उतरी कांकेर की टीम अपनी दूसरी पारी में 42.2 में 103 रन बनाकर ऑल आउट हो गई कांकेर की ओर से नितिन सीन 36 रनों का योगदान दिया वही रायपुर की ओर से फैज खान ने 7 विकेट झटके रायपुर ने मैच एक परी तथा 88 रनों से जीत लिया ग्रुप बी का चौथा कर दी | इस मैच दिनांक 13 से 16 में 2024 को भिलाई तथा प्लेट कंबाइंड के मध्य दल्ली राजहरा में खेला गया प्लेट कंबाइंड ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया |

एबिल ने अपनी पहली पारी में एक ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए भिलाई की ओर से रूबल साहू ने 66 रनों का योगदान दिया | प्लेट कंबाइंड की ओर से निखिल शर्मा ने 5 विकेट प्राप्त किए प्लेट कंबाइंड ने अपनी पहली पारी में 56 ओवरों में 10 विकेट पर 170 रन बनाएं प्लेट कंबाइंड की ओर से यश कुमार वर्धा ने 53 रन बनाए | वही भिलाई की ओर से कुमार इसने 4 विकेट तथा अखिलेश कुशवाहा ने तीन विकेट प्राप्त किए |

भिलाई ने अपनी दूसरी पारी में 31.2 ओवरों में 10 विकेट खोकर 103 रन ही बनाएं जिसमें इशांत रावण ने 24 रनों का योगदान दिया प्लेट कंबाइंड की ओर से निखिल शर्मा ने 6 विकेट तथा रुद्र प्रताप ने दो विकेट प्राप्त किए लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्लेट कंबाइंड की टीम ने 19 दिसंबर 5 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 65 रन बनाकर मैच जीत लिया प्लेट कंबाइंड की ओर से यश कुमार वरदान ने नाबाद 39 रन बनाएं प्लेट कंबाइंड ने 10 विकेट से मैच जीत लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *