• Sun. Apr 20th, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

पुलिस चौकी मोहारा थाना –  डोंगरगढ जिला राजनांदगांव

राजनांदगांव, 20 मई 2024 | पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ips के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहूल देव शर्मा व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशीष कुंजाम निरीक्षक सी .आर. चंद्रा के मार्गदर्शन में तत्काल कार्यवाही का निर्देश  प्राप्त  हुआ,

सूचना करता गणेशी बाई वर्मा सरपंच रुआतला व चार अन्य किसान के आवेदन किया कि उनके खेत में लगा बोर का कॉपर वायर को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है लिखित आवेदन पर अपराध पंजीकृत की गई विवेचना के दौरान दिनांक 19. 5.2024 मुखबिर की सूचना पर पुलिस चौकी मोहरा पुलिस ने संदिध आरोपियो की घेराबंदी कर शंकरपुर राजनांदगांव से पूछताछ मेमोरेंडम कथन पर आरोपी गणों के पास सेप 7.0 किलो 400 ग्राम तांबा जिसकी कीमत तकरीबन 15000 है को जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की गई।

और रिमांड पर माननीय कोर्ट के माध्यम से जेल भेजा गया। पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव तथा उनकी पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close