वाराणसी , 27 मई 2024 | काशी के अंदर डबल इंजन की सरकार ने बीते 10 वर्षों में रेलवे के कायाकल्प का सपना साकार किया है। वाराणसी जंक्शन, काशी रेलवे स्टेशन, बनारस रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण-आधुनिकीकरण से जहां एक तरफ यात्रियों की सुविधा में विस्तार हुआ है, वहीं दूसरी तरफ एकात्मता एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, महामना एक्सप्रेस, काशी-तमिल संगमम एक्सप्रेस जैसी कई अन्य आधुनिक ट्रेनों के संचालन से आवागमन आसान व आरामदायक हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन में काशी में रेलवे सेवा के सतत विस्तार से पर्यटन और रोजगार के हजारों नए अवसरों का सृजन भी हुआ है।