रायपुर, 27 मई 2024 | छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा वुमेन्स अंडर 19 T 20 चैलेंज चैलेंजर्स ट्रॉफी 2024 का आयोजन दिनांक 24 मई 2024 से किया जा रहा है | उक्त टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ में पांच टीम में हिस्सा लेगी सभी मैच T20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे मैच रेलवे स्टेडियम बिलासपुर में खेले जाएंगे
आज का पहला T 20 मैच सेंट्रल जोन तथा नार्थ जोन के मध्य रेलवे स्टेडियम बिलासपुर में खेला गया अजीत में सेंट्रल जोन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया नार्थ जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भी इस ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाएं जिसमें यशिका अग्रवाल ने 46 रन तथा ख्याति साहू ने 32 रनों का योगदान दिया सेंट्रल जोन की ओर से दीक्षा एवं सहयोगिता ने एक-एक विकेट प्राप्त किया लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट्रल जोन की टीम 20 ओवरों में ना विकटन का 99 रन ही बना पाई सेंट्रल जोन की ओर से नूतन कौशिक तथा अन्वेष गुप्ता ने 23 23 रन बनाए नॉर्थ है जो उनकी ओर से कृपा अगलावे ने तीन विकेट प्राप्त किए नार्थ जोन ने मैच 26 रन से जीत लिया |
आज का दूसरा T20 मैच ईस्ट जोन तथा साउथ जोन के मध्य रेलवे स्टेडियम बिलासपुर में खेला गया जिसमें साउथ जोन ने तस्जित कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया साउथ जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए जिसमें अर्चिता मिस्त्री ने 37 रनों का योगदान दिया | ईस्ट जॉन की ओर से निहारिका सलाम ने दो विकेट प्राप्त किए लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईस्ट जोन की टीम ने 19.4 ओवर में पांच विकेट होकर 116 रन बनाकर मैच जीत लिया | ईस्ट जॉन की ओर से मानसि उपाध्याय ने नाबार्ड 53 रन बनाएं इष्टजो ने मैच छह विकेट से जीत लिया